आपको बात-बात पर गुस्सा आता है, और कैसे कंट्रोल करना है नहीं पता? तो यहां पढ़िए कुछ आसान तरीके.
गुस्से पर कैसे कंट्रोल करें? आपको बात-बात पर गुस्सा आता है, और कैसे कंट्रोल करना है नहीं पता? तो यहां पढ़िए कुछ आसान तरीके. दिसंबर 02, 2025 10:06 am IST Published On दिसंबर 02, 2025 10:06 am IST Last Updated On दिसंबर 02, 2025 10:06 am IST Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email 1. ब्रीदिंग - जैसे ही आपको गुस्सा आए उस वक्त आपको ब्रीदिंग एक्सरसाइज़ करनी है. लंबी सांस लें और फिर छोड़ें. इसे 5 मिनट करें. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email 2. लिखें - गुस्से में हमारे शब्द ही हमारे दुश्मन बन जाते हैं, इसीलिए अपने गुस्से को बोलने के बजाय लिखने की आदत डालें. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email 3. चले जाएं - जहां आपको गुस्सा आने वाला हो या फिर आ चुका हो, उस जगह को छोड़कर किसी शांत जगह पर बैठ जाएं. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email 4. जवाब न दें - गुस्से में आपको किसी को जवाब नहीं देना है, अपने गु्स्से को रोकना है. इसके लिए पानी पिएं या फिर उलटी गिनती गिनें. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email 5. ट्रिगर समझें - आपको जिन भी बातों पर या चीज़ों पर गुस्सा आता हो, उन्हें अपनी लाइफ से दूर करें. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email 6. समझें - हमेशा मैं, मेरा न करके, सामने वाले की सिचुएशन भी समझें. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email 7. माफी मांगे - जब भी अपनी गलती हो, तो माफी मांगें. इससे भी गुस्सा कंट्रोल होता है.