विज्ञापन

हॉकी वर्ल्ड कप 2018: भारत और बेल्जियम के बीच हुई टक्कर रही ड्रा

हॉकी की दुनिया में तीसरे नंबर पर जगह बनाने वाली टीम बेल्जियम और पूल सी में साउथ अफ्रीका को हराने वाले भारत के बीच भुवनेश्वर में रोमांचक मैच देखने को मिला. भारत अपना अगला मैच कनाडा के खिलाफ 8 दिसंबर को खेलेगा.

  • भारत और बेल्जियम के बीच रविवार को हुई टक्कर 2-2 के स्कोर के साथ ड्रा रही. फोटो: हॉकी इंडिया
  • भारत की शुरुआत बेहद बेकार रही और टीम ने अपना पहला गोल पहले क्वार्टर में किया. फोटो: हॉकी इंडिया
  • हेंडरिक्स ने बेल्जियम के लिए 8वें मिनट में पहला गोल किया. फोटो: हॉकी इंडिया
  • हरमप्रीत सिंह और सिमरजीत सिंह ने भारत के लिए गोल किए. फोटो: हॉकी इंडिया
  • सिमोन ने बेल्जियम के लिए 56वें मिनट में गोल किया. फोटो: हॉकी इंडिया
  • भारत पूल सी का फाइनल मैच कनाडा के खिलाफ खेलेगा. फोटो: हॉकी इंडिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com