बर्थ डे ब्वॉय वरुण: आखिर क्यों इस हैंडसम हंक को बुलाते हैं 'पप्पू'
बर्थ डे ब्वॉय वरुण: आखिर क्यों इस हैंडसम हंक को बुलाते हैं 'पप्पू'
-
वरुण धवन आज पूरे 29 साल के हो गए हैं। यानी अगले बरस ये 20s की ब्रैकेट से आउट हो जाएंगे। पर क्या फर्क पड़ता है?
कभी कॉमेडी तो कभी अग्रेशन, कभी रोमांस तो कभी एक्शन, वरुण ने अपने 4 साल के करियर में ही एक्टिंग के कई रंग दिखा दिए हैं। आज उनके जन्मदिन पर जानिए उनकी ज़िंदगी से जुड़ी कुछ मज़ेदार बातें। -
वरुण धवन के पिता खुद एक जाने माने फिल्मकार हैं, लेकिन उन्होंने बेटे को इंडस्ट्री में लॉन्च नहीं किया। आलिया भट्ट की तरह वरुण धवन ने भी होम प्रोडक्शन की बजाय करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स से एक्टिंग डेब्यू की।
साल 2012 में उनकी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' रिलीज हुई जो सुपर हिट रही। -
एक सुपरहिट डेब्यू के बावजूद वरुण की दूसरी फिल्म दो साल बाद आई। साल 2014 में उनकी फिल्म 'मैं तेरा हीरो' रिलीज़ हुई। खास बात यह कि फिल्म खुद डेविड धवन ने बनाई थी। बेटे की फिल्म हिट हो इसलिए उन्होंने शिमला में भी इसकी शूटिंग की क्योंकि उनका मानना है कि शिमला में शूट हुई उनकी हर फिल्म हिट होती है।
-
एक तरफ फिल्म'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में वरुण ने 'ब्वॉय नेक्स्ट डोर' वाली छवि गढ़ी, तो वहीं कुछ ही महीनों बाद रिलीज हुई उनकी फिल्म 'बदलापुर' ने उनकी यंग एंग्री मैन की इमेज बना दी। बताया जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वरुण ने पार्टियों में जाना बंद कर दिया, दोस्तों से दूरी बना ली और परिवार से भी कम बातें करने लगे थे। यह देख उनकी मां काफी परेशान भी होने लगी थीं।