विज्ञापन

बर्थ डे ब्वॉय वरुण: आखिर क्यों इस हैंडसम हंक को बुलाते हैं 'पप्पू'

बर्थ डे ब्वॉय वरुण: आखिर क्यों इस हैंडसम हंक को बुलाते हैं 'पप्पू'

Apr 24, 2016 08:21 IST
  • बर्थ डे ब्वॉय वरुण: आखिर क्यों इस हैंडसम हंक को बुलाते हैं 'पप्पू'
    वरुण धवन आज पूरे 29 साल के हो गए हैं। यानी अगले बरस ये 20s की ब्रैकेट से आउट हो जाएंगे। पर क्या फर्क पड़ता है?
    कभी कॉमेडी तो कभी अग्रेशन, कभी रोमांस तो कभी एक्शन, वरुण ने अपने 4 साल के करियर में ही एक्टिंग के कई रंग दिखा दिए हैं। आज उनके जन्मदिन पर जानिए उनकी ज़िंदगी से जुड़ी कुछ मज़ेदार बातें।
  • बर्थ डे ब्वॉय वरुण: आखिर क्यों इस हैंडसम हंक को बुलाते हैं 'पप्पू'
    वरुण धवन मशहूर फिल्ममेकर डेविड धवन के बेटे हैं। उनके बडे़ भाई रोहित फिल्म निर्देशक हैं। 27 अप्रैल 1987 को मुंबई में उनका जन्म हुआ। वरुण धवन बचपन में काफी शरारती थे और उनका निक नेम पप्पू रखा गया।
  • बर्थ डे ब्वॉय वरुण: आखिर क्यों इस हैंडसम हंक को बुलाते हैं 'पप्पू'
    वरुण नॉटिंगघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट हैं।
  • बर्थ डे ब्वॉय वरुण: आखिर क्यों इस हैंडसम हंक को बुलाते हैं 'पप्पू'
    वरुण धवन का बॉलीवुड सफर शाहरुख खान की फिल्म 'माई नेम इस खान' से शुरु हुआ। वो इस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर थे।
  • बर्थ डे ब्वॉय वरुण: आखिर क्यों इस हैंडसम हंक को बुलाते हैं 'पप्पू'
    वरुण धवन के पिता खुद एक जाने माने फिल्मकार हैं, लेकिन उन्होंने बेटे को इंडस्ट्री में लॉन्च नहीं किया। आलिया भट्ट की तरह वरुण धवन ने भी होम प्रोडक्शन की बजाय करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स से एक्टिंग डेब्यू की।
    साल 2012 में उनकी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' रिलीज हुई जो सुपर हिट रही।
  • बर्थ डे ब्वॉय वरुण: आखिर क्यों इस हैंडसम हंक को बुलाते हैं 'पप्पू'
    एक सुपरहिट डेब्यू के बावजूद वरुण की दूसरी फिल्म दो साल बाद आई। साल 2014 में उनकी फिल्म 'मैं तेरा हीरो' रिलीज़ हुई। खास बात यह कि फिल्म खुद डेविड धवन ने बनाई थी। बेटे की फिल्म हिट हो इसलिए उन्होंने शिमला में भी इसकी शूटिंग की क्योंकि उनका मानना है कि शिमला में शूट हुई उनकी हर फिल्म हिट होती है।
  • बर्थ डे ब्वॉय वरुण: आखिर क्यों इस हैंडसम हंक को बुलाते हैं 'पप्पू'
    इसी साल फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' भी आई। इस फिल्म का प्रचार 'मॉडर्न दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की तर्ज पर किया गया। फिल्म के कुछ पोस्टर्स भी इससे इंस्पायर्ड थे। फिल्म के दौरान वरुण-आलिया के अफेयर के किस्से भी खूब निकले।
  • बर्थ डे ब्वॉय वरुण: आखिर क्यों इस हैंडसम हंक को बुलाते हैं 'पप्पू'
    एक तरफ फिल्म'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में वरुण ने 'ब्वॉय नेक्स्ट डोर' वाली छवि गढ़ी, तो वहीं कुछ ही महीनों बाद रिलीज हुई उनकी फिल्म 'बदलापुर' ने उनकी यंग एंग्री मैन की इमेज बना दी। बताया जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वरुण ने पार्टियों में जाना बंद कर दिया, दोस्तों से दूरी बना ली और परिवार से भी कम बातें करने लगे थे। यह देख उनकी मां काफी परेशान भी होने लगी थीं।
  • बर्थ डे ब्वॉय वरुण: आखिर क्यों इस हैंडसम हंक को बुलाते हैं 'पप्पू'
    वरुण धवन के केवल फेशियल एक्सप्रेशंस ही नहीं, उनके मूव्ज़ भी कमाल के हैं। फिल्म 'एबीसीडी-2' में उन्होंने यह साबित कर दिया। उन्हें 'गोविंदा इन मेकिंग' यूं ही नहीं कहा जाता।
  • बर्थ डे ब्वॉय वरुण: आखिर क्यों इस हैंडसम हंक को बुलाते हैं 'पप्पू'
    वरुण धवन ने अपना करियर जिस फिल्म से शुरु किया, शाहरुख खान उसके लीड एक्टर थे। 5 साल बाद वरुण शाहरुख की फिल्म में सेकेंड लीड हीरो थे। फिल्म 'दिलवाले' में शाहरुख के होने के बावजूद वरुण अपने हिस्से का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब हो ही गए।
  • बर्थ डे ब्वॉय वरुण: आखिर क्यों इस हैंडसम हंक को बुलाते हैं 'पप्पू'
    इनदिनों बर्थ डे ब्वॉय वरुण धवन भाई रोहित के निर्देशन में बन रही एक्शन थ्रिलर 'ढिशूम' की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और जैकलिन फर्नांडीज भी हैं।
  • बर्थ डे ब्वॉय वरुण: आखिर क्यों इस हैंडसम हंक को बुलाते हैं 'पप्पू'
    वरुण ने हाल ही में कैप्टन अमेरिका के लिए हिन्दी डबिंग भी की है।
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;