आज स्वर-कोकिला लता मंगेशकर के जन्म की 87वीं वर्षगांठ है.
87 वर्ष की हुईं स्वर कोकिला लता मंगेशकर, जन्मदिन की बधाई आज स्वर-कोकिला लता मंगेशकर के जन्म की 87वीं वर्षगांठ है. सितंबर 28, 2016 07:43 am IST Published On सितंबर 28, 2016 07:43 am IST Last Updated On सितंबर 28, 2016 13:26 pm IST Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email संगीत की मलिका कहलाने वाली लता मंगेशकर को कई उपाधियों से नवाजा जा चुका है. यह तस्वीर फेसबुक पर LataMangeshkar ने पोस्ट की. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email लता का जन्म 28 सितंबर, 1929 को एक मध्यमवर्गीय मराठा परिवार में हुआ. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email पांच साल की उम्र तक लता का नाम 'हेमा' था, मगर बाद में माता-पिता ने इनका नाम 'लता' रखा. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email लता जी आठ दशकों से भी ज्यादा समय से भारत की आवाज बनीं हुई हैं. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email लता मंगेशकर ने 30 से ज्यादा भाषाओं में गीत गाए हैं. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email क्या आप जानते हैं कि लता एकमात्र ऐसी जीवित शख्सियत हैं, जिनके नाम पर पुरस्कार दिए जाते हैं. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email लता जी को बहुत सम्मान मिले हैं. लता मंगेशकर फिल्मी जगत की पहली महिला हैं, जिन्हें भारत रत्न और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email पिता के देहांत के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए लता ने काम करना शुरू किया. Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email लता ने अभिनय क्षेत्र में भी काम किया. उन्होंने मराठी और हिंदी फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं की.