विज्ञापन

G-20 Summit: दिल्ली में स्वच्छता को लेकर कुछ यूं किए गए बड़े बदलाव, देखें तस्वीरें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन में 25 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और वैश्विक संस्था नेताओं का स्वागत किया जाएगा. नागरिक एजेंसियां बुनियादी ढांचे, सार्वजनिक सेवाओं और शहर के परिवर्तन के लिए लगातार काम कर रही हैं. इसके साथ ही दिल्ली में स्वच्छता को लेकर भी कई बड़े बदलाव किए गए हैं.

  • शहर भर में सड़क के किनारे, फ्लाईओवर और गोलचक्करों को स्ट्रीट आर्ट और खूबसूरत पेंटिंग से सजाया गया है.
  • सड़कों को साफ और स्वच्छ रखने के लिए पानी के छिड़काव और सक्शन कम जेटिंग मशीनों का उपयोग कर सड़कों और फुटपाथों को साफ किया गया है. आउटर रिंग रोड पर फ्लाईओवर के नीचे स्वतंत्रता सेनानियों की पेंटिंग भी देखी जा सकती हैं.
  • अधिकारियों बताया कि केंद्र और राज्य सरकार ने शहर को सुंदर बनाने और सजाने के लिए 6.75 लाख पौधे लगाए हैं, जिनमें से वन विभाग और दिल्ली पार्क एंड गार्डन सोसाइटी ने 3.75 लाख, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने 1 लाख पौधे लगाए हैं.
  • थीम-आधारित फव्वारे, देवताओं की मूर्तियां और नृत्य करती आकृतियाँ हवाई अड्डे के रास्ते और शहर के विभिन्न हिस्सों में भी देखी जा सकती हैं. सरदार पटेल मार्ग पर पहले से लगे फव्वारों की साफ-सफाई भी कराई गई.
  • एयरपोर्ट मार्ग पर फव्वारे के साथ जी-20 में शामिल होने वाले देशों के झंडे भी लगाए गए हैं.
  • दिल्ली में जी-20 आयोजन स्थल प्रगति मैदान में भारत की सदियों पुरानी परंपराओं को प्रदर्शित करते हुए 27 फुट लंबी नटराज प्रतिमा स्थापित की गई है और इसे एक विशेष हरित गलियारे द्वारा तमिलनाडु से लाया गया है.
  • जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले राजधानी भर के स्मारकों को रोशनी से सजाया गया है.
  • नई दिल्ली नगर निगम ने चाणक्यपुरी में कौटिल्य मार्ग पर एक पार्क को 'वेस्ट टू आर्ट' पार्क में बदल दिया. इसमें स्क्रैप से बनी 22 पशु-पक्षियों की मूर्तियां हैं और समिट में शामिल देशों के राष्ट्रीय पशु-पक्षी भी हैं.
  • निर्माणाधीन क्षेत्रों को छिपाने के लिए शहर भर में रंगीन पैनल लगाए गए हैं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com