विज्ञापन

फीफा वर्ल्‍ड कप 2018, छठा दिन: जापान ने रचा इतिहास, रूस ने मिस्र को 3-1 से हराया

एशियाई टीम जापान ने फीफा वर्ल्‍डकप 2018 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. टीम ने आज यहां खेले गए रोमांचक मुकाबले में कोलंबिया को 2-1 से हराते हुए हर किसी को चौका दिया.

  • फीफा वर्ल्‍ड कप के छठे दिन की शुरुआत जापान और कोलंबिया के बीच हुए मुकाबले से हुई. (फोटो: एएफपी)
  • शिनजी कागावा ने जापान को एक सफल शुरुआत कराई. (फोटो: एएफपी)
  • कोलंबिया की ओर से जुआन क्विंटरो ने एकमात्र गोल किया. (फोटो: एएफपी)
  • पहली बार ऐसा हुआ हे जब किसी एशियाई टीम ने किसी दक्षिण अमरीकी टीम को वर्ल्ड कप फुटबॉल में हराया है. (फोटो: एएफपी)
  • दिन के दूसरे मैच में सेनेगल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पोलैंड को 2-1 से हरा दिया. (फोटो: एएफपी)
  • सेनेगल ने मैच में शुरुआत से ही पकड़ बनाई हुई थी. (फोटो: एएफपी)
  • रूस 2018 में जीतने वाली सेनेगल पहली अफ्रीकी टीम बन गई है. (फोटो: एएफपी)
  • स्टार फुटबॉलर मोहम्मद सलाह मिस्र की टीम से जुड़े. (फोटो: एएफपी)
  • 59वें और 62वें मिनट में गोल करने के बाद रूस की टीम मैच में मजबूती से टिकी रही. (फोटो: एएफपी)
  • मोहम्मद सलाह ने 73 वें मिनट में पेनल्टी के जरिए विश्व कप का पहला गोल किया. (फोटो: एएफपी)
  • ग्रुप ए मैच में मिस्र के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज करने के बाद जश्‍न मनाती रूस की टीम. (फोटो: एएफपी)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com