विज्ञापन

रोमांचक मुकाबले में न्‍यूजीलैंड को हराकर इंग्‍लैंड बना वर्ल्‍डकप चैंपियन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम का विश्व विजेता बनने का सपना आखिरकार रविवार को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉडर्स मैदान पर बेहद नाटकीय अंदाज में 44 साल बाद पूरा हो गया. इंग्लैंड ने आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर से मात दे पहली बार विश्व विजेता का तमगा हासिल किया है और इतिहास रचा.

  • न्यूजीलैंड के लिए हेनरी निकोल्स ने सबसे ज्यादा 77 गेंदों में 55 रन बनाए. फोटो: एएफपी
  • इंग्‍लैंड के गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने 42 रन देकर 3 विकेट लिए.
  • लियाम प्लंकेट और क्रिस वोक्स ने 3-3 विकेट झटके.
  • न्यूजीलैंड को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक ले जाने के लिए टॉम लैथम ने 56 गेंदों पर 47 रन बनाए.
  • न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 241/8 का स्कोर बनाया.
  • मैच में रोमांच की शुरुआत तब हुई जब इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने चार विकेट महज 86 रनों पर ही खो दिए थे. लगा कीवी टीम जीत जाएगी, लेकिन इंग्लैंड के इस मैच के असल हीरो मैन ऑफ द मैच स्टोक्स (नाबाद 84) और जोस बटलर (59) ने पांचवें विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को मैच में ला दिया.
  • जोस बटलर और बेन स्टोक्स की 110 रनों की साझेदारी ने इंग्लैंड को 200 रनों के करीब पहुंचाया.
  • इंग्लैंड की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने कीवी टीम के बल्लेबाज सस्ते में आउट होते चले गए और टीम 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 241 रन ही बना सकी.
  • ट्रेंट बाउल्ट की गेंद को स्टोक्स ने लोंग ऑन पर खेल दो रन लेना चाहे, लेकिन दूसरा रन लेते हुए मार्क वुड रन आउट हो गए और मैच सुपर ओवर में चला गया.
  • सुवर ओवर में दोनों टीमों ने 15 रन बनाए‍, जिससे मैच टाई रहा, लेकिन ज्यादा बाउंड्रीज ने इंग्लैंड को अपना पहला खिताब दिला दिया.
  • इस रोमांचक मैच में 44 साल बाद इंग्लैंड विश्व विजेता बना.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com