विज्ञापन

Eid-ul-Fitr 2024: देशभर में आज मनाया जा रहा है ईद का जश्न, एक-दूसरे के गले लग लोग दे रहे हैं बधाई

आज 11 अप्रैल को देशभर में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई जा रही है. मस्जिदों में हजारों लोगों ने नमाज अदा की और एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. ईद-उल-फितर को मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है.

  • नई दिल्ली में ईद-उल-फितर त्योहार के अवसर पर जामा मस्जिद में नमाज अदा करते हुए लोग. फोटो: पीटीआई
  • गुरुग्राम के लेजर वैली मैदान में ईद-उल-फितर समारोह के दौरान मुस्लिम पुरुष एक-दूसरे को बधाई देते हुए. फोटो: पीटीआई
  • पश्चिम बंगाल के नादिया के एक मैदान में भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद-उल-फितर त्योहार के मौके पर नमाज़ अदा की. फोटो: पीटीआई
  • कोलकाता की नाखोदा मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज़ अदा करने पहुंचे. फोटो: पीटीआई
  • वहीं, ईद-उल-फितर त्योहार के अवसर पर मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर लोगों ने नमाज़ अदा की और एक-दूसरे को मुबारकबाद भी दी. फोटो: पीटीआई
  • आगरा में ताज महल के पास ईद-उल-फितर मनाई गई. फोटो: पीटीआई
  • दिल्ली की जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा करने के बाद बच्चों ने एक-दूसरे के लगे लगकर मुबारकबाद दी. फोटो: पीटीआई
  • शिमला में ईद-उल-फितर त्योहार के अवसर पर मुस्लिमों ने ईदगाह में नमाज अदा की. फोटो: पीटीआई
  • बच्चों ने भी हैदराबाद में 'ईद-उल-फितर' त्योहार के अवसर पर मक्का मस्जिद में नमाज अदा की. फोटो: पीटीआई
  • बेंगलुरु के ईदगाह मैदान में बड़ी संख्या में लोग जुटे और नमाज अदा कर एक-दूसरे को बधाइयां दी. फोटो: पीटीआई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com