Louis Vuitton के गाउन में स्टनिंग नज़र आईं दीपिका पादुकोण
Updated: May 24, 2022 13:48 IST Cannes 2022 की जूरी मेंबर दीपिका पादुकोण एक बार फिर दिलकश अंदाज में नज़र आईं. आइए देखिए उनकी एक ख़ास झलक.
दीपिका पादुकोण ने Louis Vuitton का गाउन वियर किया हैं.
हमेशा की तरह दीपिका का यह अंदाज भी लोगों को बहुत पसंद आया.
उनके मेकअप की बात करें तो उन्होंने स्मोकी आई-मेकअप किया हैं.
उन्होंने हाई-बन हेयरस्टाइल से अपना लुक कम्पलीट किया.
कैमरे को पोज़ देती हुईं दीपिका पादुकोण.
स्पेंसर स्टार क्रिस्टन स्टीवर्ट ने भी कान्स में शामिल हुईं.