चक्रवाती तूफान फानी ने कई राज्यों में बरपाया कहर, ओडिशा में तीन लोगों की मौत
चक्रवाती तूफान फानी ने ओडिशा में दस्तक दे दी है, जिसके कारण यहां के समुद्रतटीय इलाकों में जहां 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं तो भारी बारिश भी हो रही है. जान-माल की क्षति रोकने के लिए ओडिशा सरकार ने 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है.इस तूफान की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है.
-
चक्रवात फानी: बुधवार, 1 मई, 2019 को नासा ने चक्रवात फानी की फोटो जारी की थी. बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान 'फानी' तेज़ी से उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसका केंद्र चेन्नई से 810 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व की ओर और मछलीपट्टनम (आंध्रप्रदेश) से 950 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में था.