विज्ञापन

कॉमनवेल्थ 2018: वेटलिफ्टर सतीश शिवलिंगम, वेंकट राहुल ने तीसरे दिन गोल्ड पर किया कब्जा

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के तीसरे दिन वेटलिफ्टिंग में भारत की झोली में दो गोल्ड मेडल आए. सतीश शिवलिंगम ने 77किग्रा और वेंकट राहुल ने 85किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

  • भारतीय वेटलिफ्टर्स ने 21वें कॉमनवेल्थ खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया. सतीश कुमार शिवलिंगम ने पुरुष 77किग्रा वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल झटक लिया.
  • सतीश ने स्नैच में कुल 144 का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया वहीं, क्लीन एंड जर्क में 173 का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया. कुल मिलाकर उनका स्कोर 317 रहा. यह सतीश का दूसरा कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल है.
  • आंध्र प्रदेश के रहने वाले 21 वर्षीय वेंकट राहुल ने कुल 338 किग्रा (151 किग्रा और 187 किग्रा) का वजन उठाकर गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा किया और भारत की झोली में एक गोल्ड और शामिल किया.
  • भारतीय वेटलिफ्टर वेंकट राहुल ने 85 किग्रा वर्ग कॉम्पिटिशन में गोल्ड मेडल हासिल किया.
  • कॉमनवेल्थ के हॉकी मैच में पूल बी में शामिल भारत और पाकिस्तान के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. पाकिस्तान ने आखिरी कुछ पलों में गोल दागकर 2-2 से मैच ड्रॉ किया.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com