विज्ञापन

Cannes Film Festival 2023: रेड कार्पेट पर शानदार अंदाज़ में नज़र आईं सारा अली खान, उमा थुरमन, नाओमी समेत अन्य सितारे

Cannes Film Festival 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने लहंगे में कान फिल्म फेस्टिवल में भारत की झलक दिखाई. वहीं हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप अपनी फिल्म 'जीन डू बैरी' की को-स्टार मैवेन के साथ कान फेस्टिवल में शामिल हुए.

  • सारा अली खान व्हाइट लहंगे में कान फिल्म फेस्टिवल में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. (फोटो: Getty)
  • उमा थुरमन ने एक अट्रैक्टिव पेस्टल गाउन में कान फेस्टिवल और फिल्म 'जीन डू बैरी' की स्क्रीनिंग में भाग लिया. (फोटो: AFP)
  • ब्रिटिश मॉडल नाओमी कैंपबेल भी कान फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में नज़र आईं. (फोटो: AFP)
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने स्लीक व्हाइट ड्रेस में कान फेस्टिवल 2023 में डेब्यू किया. (फोटो: Getty)
  • कान फेस्टिवल में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर रफल्ड व्हाइट गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. (फोटो: Getty)
  • फिल्म 'द क्वीन' की एक्ट्रेस हेलेन मिरेन ब्लू कलर की ड्रेस में गॉर्जियस लग रही थीं. (फोटो: Getty)
  • चीनी एक्ट्रेस फैन बिंगबिंग ने एक शानदार जंगल प्रिंट ड्रेस में फिल्म 'जीन डू बैरी' की स्क्रीनिंग में भाग लिया. (फोटो: AFP)
  • कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में पहली बार जूरी सदस्य ब्री लार्सन थीं. (फोटो: AFP)
  • अमेरिकन एक्ट्रेस एले फैनिंग ने कान उद्घाटन समारोह में पिंक कलर का गाउन पहना था. (फोटो: AFP)
  • चीनी एक्ट्रेस गोंग ली रेड कार्पेट पर ऑल-ब्लैक आउटफिट में नज़र आईं. (फोटो: AFP)
  • पोम क्लेमेंटिएफ़ भी कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में शामिल हुईं. (फोटो: Getty)
  • हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप अपनी फिल्म 'जीन डू बैरी' की को-स्टार मैवेन के साथ कान फेस्टिवल में शामिल हुए. (फोटो: AFP)
  • कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में माइकल डगलस अपनी पत्नी कैथरीन ज़ेटा-जोन्स और बेटी कैरी के साथ रेड कार्पेट नज़र आए. (फोटो: AFP)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com