विज्ञापन

नहीं रहे बॉलीवुड के गायक बप्पी लाहिड़ी, संगीत जगत में उठी शोक की लहर

भारत में 80 और 90 के दशक में अपने डिस्को गानों से सबका दिल जीतने वाले बॉलीवुड के गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का निधन हो गया है. उन्हें पिछले साल कोरोना भी हुआ था. उनका जुहू के क्रिटी केयर हॉस्पिटल में मंगलवार रात को निधन हो गया. वह 69 साल के थे. उनके निधन के बाद संगीत जगत शोक की लहर में डूब गया है.

  • गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के गानों से सबका दिल झूम उठता है. उनके गानें सिर्फ 80 और 90 के दशक के लोग ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी.
  • उनका खुशमिज़ाज अंदाज सबको ही भा जाता था. वो जब भी अवार्ड शोज में शामिल होते थे तो उनकी शानदार परफॉर्मेंस हर किसी को उत्साह से भर देती थी. फोटो: एएनआई
  • बप्पी लाहिड़ी के संगीत ने फ़िल्मी जगत के गानों को डिस्को टच दिया था. आपको बता दें कि उनका आखिरी बॉलीवुड गीत 2020 में आयी फिल्म "बागी 3" के लिए था.
  • गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया है. फोटो: एएनआई
  • बप्पी लाहिड़ी और उनकी पत्नी 2018 में 24वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह के दौरान. फोटो: पीटीआई
  • संगीतकार बप्पी लाहिरी, अभिनेता जितेंद्र और अनुराधा पलकुर्थी के साथ. फोटो: पीटीआई
  • यह तस्वीर साल 2019 की है. बॉलीवुड गायक-संगीतकार बप्पी लाहिरी भारतीय-अमेरिकी गायिका अनुराधा पलकुर्थी के साथ मुंबई में किसी काम के सिलसिले में मिले थे. फोटो: पीटीआई
  • 15 अप्रैल 2019 में "पोइला बैशाख उत्सव" यानी कि बंगाली नव वर्ष समारोह में बप्पी लाहिरी परफॉर्म करते हुए. फोटो: पीटीआई
  • बॉलीवुड गायक बप्पी लाहिरी अपने पोते स्वास्तिक बंसल के साथ. फोटो: एएनआई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com