बिग बॉस के घर में कुछ यूं मना सलमान के बर्थडे का जश्न
                                        
                                        
                                            बिग बॉस 9 के प्रतियोगियों ने भी सलमान खान का 50वां जन्मदिन मनाया। हर कन्टेस्टेंट ने उन्हें स्पेशल गिफ्ट दिया।
- 
                                               बिग बॉस 9 के प्रतियोगियों ने भी शो के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान का 50वां जन्मदिन मनाया। मुंबई में रिएलिटी शो के सेट्स पर सभी कन्टेस्टेंट ने सलमान को स्पेशल गिफ्ट दिया। मन्दना करीमी, ऋषभ सिन्हा, किश्वर मर्चेंट और प्रिंस नरुला ने बिग बॉस के घर में सलमान खान का शानदार स्वागत किया।
 
 
                                                      
 
                                                      
 
                                                      
 
                                                      
 
                                                      
 
                                                     