इस अनूठी रेसिपी में, सेवई सिर्फ कोटिंग के लिए नहीं है - यह इस कटलेट का मेन इंग्रीडिएंट है! सभी सब्जियाँ, पनीर, मेवे और किशमिश को मिलाकर ये स्वादिष्ट कटलेट तैयार किए जाते हैं. एक बार जब आप इन सेवई कटलेट को ट्राई करेंगे तो आप इन्हें बार-बार बनाना चाहेंगे.