एक बार फिर बनी 'अम्मा, दीदी' की सरकार, समर्थक जश्न को बेकरार
Updated: May 19, 2016 11:22 IST एक बार फिर बनी 'अम्मा, दीदी' की सरकार, समर्थक जश्न को बेकरार
तमिलनाडु रुझानों के मुताबिक, यहां 1984 के बाद पहली बार किसी एक पार्टी को दूसरी बार सत्ता मिल रही है। इससे जयललिता के समर्थक बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
जयललिता के निवास के बाहर खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं समर्थक।
समर्थकों ने दिखाया 'विक्ट्री साइन'।
एआईएडीएमके समर्थकों ने की जयललिता की जीत के लिए प्रार्थना।
जयललिता की तस्वीरें दिखाते हुए समर्थक।
जयललिता की जीत के जश्न में सड़कों पर उतरे लोग।
ममत बनर्जी की जीत पर खुशी मनाता हुआ उनका समर्थक।