विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2021

Tokyo Paralympics में एक और मेडल, भारत के योगेश कथूनिया ने डिस्कस थ्रो में जीता सिल्वर

भारत के योगेश कथूनिया (Yogesh Kathuniya) ने पैरालंपिक खेलों (Tokyo Paralympics) में पुरुषों की चक्का फेंक स्पर्धा के एफ56 वर्ग में सिल्वर मेडल जीत लिया है.

Tokyo Paralympics में एक और मेडल, भारत के योगेश कथूनिया ने डिस्कस थ्रो में जीता सिल्वर
योगेश कथूनिया ने पैरालंपिक खेलों में पुरुषों की चक्का फेंक स्पर्धा के

भारत के योगेश कथूनिया (Yogesh Kathuniya) ने पैरालंपिक खेलों (Tokyo Paralympics) में पुरुषों की चक्का फेंक स्पर्धा के एफ56 वर्ग में सिल्वर मेडल जीत लिया है. 24 वर्षीय योगेश ने रजत जीतने के अपने छठे और आखिरी प्रयास में डिस्क को 44.38 मीटर की सर्वश्रेष्ठ दूरी पर भेजा और सिल्वर अपने नाम कर लिया. इस मेडल के साथ ही भारत को अब पैरालिंपिक में 5 मेडल आ गए हैं. ब्राजील के मौजूदा चैंपियन, मौजूदा विश्व चैंपियन और विश्व रिकॉर्ड धारक क्लॉडनी बतिस्ता डॉस सैंटोस ने 45.59 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ गोल्ड पदक जीता, जबकि क्यूबा के लियोनार्डो डियाज अल्डाना (43.36 मीटर) ने कांस्य पदक जीतने में सफल रहे.

इससे पहले भारत की अवनि लेखरा ने सोमवार को यहां टोक्यो पैरालंपिक खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा.

चौबीस वर्षीय कथुनिया, जिन्होंने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, दुबई 2019 में कांस्य पदक जीता था.  रविवार को, जिसे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया, तीन एथलीटों ने पदकर जीतकर कमाल कर दिया था.  स्टार पैडलर भावनाबेन पटेल ने महिला एकल टेबल टेनिस वर्ग 4 में रजत जीतने के साथ की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com