भारत के योगेश कथूनिया (Yogesh Kathuniya) ने पैरालंपिक खेलों (Tokyo Paralympics) में पुरुषों की चक्का फेंक स्पर्धा के एफ56 वर्ग में सिल्वर मेडल जीत लिया है. 24 वर्षीय योगेश ने रजत जीतने के अपने छठे और आखिरी प्रयास में डिस्क को 44.38 मीटर की सर्वश्रेष्ठ दूरी पर भेजा और सिल्वर अपने नाम कर लिया. इस मेडल के साथ ही भारत को अब पैरालिंपिक में 5 मेडल आ गए हैं. ब्राजील के मौजूदा चैंपियन, मौजूदा विश्व चैंपियन और विश्व रिकॉर्ड धारक क्लॉडनी बतिस्ता डॉस सैंटोस ने 45.59 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ गोल्ड पदक जीता, जबकि क्यूबा के लियोनार्डो डियाज अल्डाना (43.36 मीटर) ने कांस्य पदक जीतने में सफल रहे.
इससे पहले भारत की अवनि लेखरा ने सोमवार को यहां टोक्यो पैरालंपिक खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा.
Congratulations Yogesh Kathuniya on your superb performance, winning Silver in the discus throw at the #Tokyo2020 Paralympics. We are all very proud of you ! #Praise4Para
— Abhinav A. Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) August 30, 2021
चौबीस वर्षीय कथुनिया, जिन्होंने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, दुबई 2019 में कांस्य पदक जीता था. रविवार को, जिसे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया, तीन एथलीटों ने पदकर जीतकर कमाल कर दिया था. स्टार पैडलर भावनाबेन पटेल ने महिला एकल टेबल टेनिस वर्ग 4 में रजत जीतने के साथ की थी.
Let's 'discus' this #silver medal-winning throw 😉
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 30, 2021
Watch #IND's Yogesh Kathuniya's season-best throw of 44.38m which earned #IND another medal at the #Tokyo2020 #Paralympics❗👇#ParaAthleticspic.twitter.com/DkD5793ImC
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं