टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) खेलों में महिला एकल वर्ग 4 टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए (gold medal) भाविना पटेल (Bhavina's Patels) का मुकाबला चीन की पैरा एथलीथट यिंग झोउ से हुआ. हालांकि फाइनल में भाविना को हार का सामना करना पड़ा लेकिन देश के लिए सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. फाइनल में भाविना को चीनी खिलाड़ी झाउ यिंग के हाथों उन्हें 11-7, 11- 5, 11-6 के हार का सामना करना पड़ा. भाविना पटेल (Bhavina's Patels) के शानदार परफॉर्मेंस को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं. भाविना के पऱफॉर्मेंस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘असाधारण भाविना पटेल ने इतिहास रच दिया है, उन्होंने देश के लिए ऐतिहासिक रजत पदक जीता है, उनकी जीवन यात्रा प्रेरक है और वह युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करेंगी.''
एक साल की उम्र में हो गया पोलियो, व्हीलचेयर पर रहकर किया संघर्ष, अब पैरालिंपिक में जीता सिल्वर मेडल
The remarkable Bhavina Patel has scripted history! She brings home a historic Silver medal. Congratulations to her for it. Her life journey is motivating and will also draw more youngsters towards sports. #Paralympics
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2021
Congratulations to #BhavinaPatel for creating history by winning India's first silver medal in women's singles class 4 table tennis event at the ongoing #TokyoParalympics .
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 29, 2021
A wonderful display of focus , hardwork and mental strength. pic.twitter.com/Ijh9LmfBTo
भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने ट्वीट कर भाविना के जज्बे को सलाम किया है. सहवाग ने लिखा, 'फोकस, कड़ी मेहनत और मानसिक शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन,' सहवाग ने आगे लिखा, भाविना को #TokyoParalympics में महिला एकल वर्ग 4 टेबल टेनिस स्पर्धा में भारत का पहला रजत पदक जीतने के लिए बधाई आपने इतिहास रच दिया है.'
Silver medal for India.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) August 29, 2021
Many Congratulations to #BhavinaPatel who has created history by becoming the first Indian para-paddler to win a medal in #Paralympics history.????????????. pic.twitter.com/dyc3Cw3gEh
इसके अलावा भारत के पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने भी ट्वीट किया और लिखा, 'भारत के लिए रजत पदक, #BhavinaPatel को बहुत-बहुत बधाई जिन्होंने #Paralympics के इतिहास में पदक जीतने वाली पहली भारतीय पैरा-पैडलर बनकर इतिहास रच दिया है.'
कौन है भाविना पटेल, जिसने जीता भारत के लिए टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल
An accomplishment that will echo through #IND
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 29, 2021
Bhavina Patel receives her medal as she wins the nation's first #silver in #ParaTableTennis at the #Tokyo2020 #Paralympics pic.twitter.com/l4xzgHpYWK
बता दें कि भाविना पटेल पैरालंपिक खेलों के इतिहास में भारत की ओर से मेडल जीतने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी हैं. उनसे पहले दीपा मलिक भारत के लिए मेडल जीत चुकी है. दीपा मलिक ने 2016 में रियो पैरालंपिक में गोला फेंक में 4.61 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर मेडल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं