विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2021

टोक्यो पैरालंपिक में भाविना पटेल ने जीता सिल्वर मेडल, सहवाग बोले- 'कड़ी मेहनत और मानसिक शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन'

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) खेलों में महिला एकल वर्ग 4 टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए (gold medal) भाविना पटेल (Bhavina's Patels) का मुकाबला चीन की पैरा एथलीथट यिंग झोउ से हुआ

टोक्यो पैरालंपिक में भाविना पटेल ने जीता सिल्वर मेडल, सहवाग बोले- 'कड़ी मेहनत और मानसिक शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन'
टोक्यो पैरालंपिक में भाविना पटेल ने जीता सिल्वर मेडल,

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) खेलों में महिला एकल वर्ग 4 टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए (gold medal) भाविना पटेल (Bhavina's Patels) का मुकाबला चीन की पैरा एथलीथट यिंग झोउ से हुआ. हालांकि फाइनल में भाविना को हार का सामना करना पड़ा लेकिन देश के लिए सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. फाइनल में भाविना को चीनी खिलाड़ी झाउ यिंग के हाथों उन्‍हें 11-7, 11- 5, 11-6 के हार का सामना करना पड़ा. भाविना पटेल (Bhavina's Patels) के शानदार परफॉर्मेंस को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं. भाविना के पऱफॉर्मेंस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘असाधारण भाविना पटेल ने इतिहास रच दिया है, उन्होंने देश के लिए ऐतिहासिक रजत पदक जीता है, उनकी जीवन यात्रा प्रेरक है और वह युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करेंगी.''

एक साल की उम्र में हो गया पोलियो, व्हीलचेयर पर रहकर किया संघर्ष, अब पैरालिंपिक में जीता सिल्वर मेडल

भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने ट्वीट कर भाविना के जज्बे को सलाम किया है. सहवाग ने लिखा, 'फोकस, कड़ी मेहनत और मानसिक शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन,' सहवाग ने आगे लिखा, भाविना को #TokyoParalympics में महिला एकल वर्ग 4 टेबल टेनिस स्पर्धा में भारत का पहला रजत पदक जीतने के लिए बधाई आपने इतिहास रच दिया है.'

इसके अलावा भारत के पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने भी ट्वीट किया और लिखा, 'भारत के लिए रजत पदक, #BhavinaPatel को बहुत-बहुत बधाई जिन्होंने #Paralympics के इतिहास में पदक जीतने वाली पहली भारतीय पैरा-पैडलर बनकर इतिहास रच दिया है.'

कौन है भाविना पटेल, जिसने जीता भारत के लिए टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल

बता दें कि भाविना पटेल पैरालंपिक खेलों के इतिहास में भारत की ओर से मेडल जीतने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी हैं. उनसे पहले दीपा मलिक भारत के लिए मेडल जीत चुकी है. दीपा मलिक ने 2016 में रियो पैरालंपिक में गोला फेंक में 4.61 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर मेडल
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com