पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर ने भारत के लिए एक और मेडल की उम्मीद जगाई है. मनु भाकर-सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के कांस्य पदक मुकाबले के ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालीफाई किया है. 22 साल की मनु भाकर रविवार को ओलंपिक पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनी थीं. मनु का यह मुकाबला मंगलवार को शुरू होगा.
मनु और सरबजोत ने मिश्रित टीम स्पर्धा में 580 स्कोर करके पदक के दौर में प्रवेश किया, जहां उनका सामना मंगलवार को कोरिया के ओह यि जिन और ली वोन्हो से होगा. भारत की रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा की जोड़ी भी इस स्पर्धा में हिस्सा ले रही थी और उन्होंने 576 का स्कोर किया. रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा अधिक समय तक मेडल की रेस में थीं, लेकिन दूसरी सीरीज के बाद वो रेस से बाहर होती गई. आखिरी में यह जोड़ी दसवें स्थान पर रही और पदक की दौड़ में शामिल नहीं हो सकी.
क्वालीफिकेशन में 582 के ओलंपिक रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले तुर्किये और सर्बिया (581) के बीच स्वर्ण पदक का मुकाबला होगा. मनु ने पहली दो सीरिज में 98 स्कोर किया लेकिन तीसरे सेट में 95 स्कोर कर सकी. वहीं पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के व्यक्तिगत दौर में फाइनल से चूके सरबजोत ने दूसरे और तीसरे सेट में 97 स्कोर किया जबकि पहले सेट में उनका स्कोर 95 था.
दूसरी तरफ रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा की जोड़ी 10वें स्थान पर रही. रिदम सांगवान ने पहली सीरीज में 97, दूसरी सीरीज में 99 और तीसरी और आखिरी सीरीज में 92 का स्कोर किया. जबकि अर्जुन सिंह चीमा ने पहली सीरीज में 97, दूसरी सीरीज में 93 और आखिरी सीरीज में 98 का स्कोर किया. जहां अर्जुन के लिए दूसरी सीरीज खराब रही तो रिदम के लिए आखिरी सीरीज खराब रही और यह जोड़ी बाहर हुई.
मनु भाकर रच देंगी इतिहास
अगर मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी मंगलवार को ब्रॉन्ज मेडल मैच जीत लेती हैं तो वह आजाद भारत की ऐसी पहली एथलीट होंगी, जिन्होंने भारत के लिए एक ओलंपिक में दो मेडल जीते होंगे. वहीं वह ओलंपिक इतिहास की ऐसी पहली भारतीय महिला होंगी, जो एक ही संस्करण में दो मेडल जीतेंगी. इसके अलावा वो ओलंपिक इतिहास में एक से अधिक मेडल जीतने वाली और ओलंपिक इतिहास में एक ही संस्करण में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज होंगी.
यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 Day 3 LIVE Updates: मनु भाकर ने एक और ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए किया क्वालीफाई, रमिता ने किया निराश
यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: एक खराब निशाना और पदक का टूटा सपना, कैसे एक शॉट से मेडल की रेस से बाहर हुई रमिता जिंदल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं