
Neeraj Chopra Training Video: भारत ने जरुर पेरिस ओलंपिक 2024 में अबतक 3 मेडल अपने नाम किए हैं, लेकिन ये तीनों के तीनों ब्रांज मेडल हैं. भारत को अब भी अपने पहले गोल्ड और सिल्वर मेडल दरकार बनी हुई है. देश वासियों को पूरी उम्मीद है कि किसी खेल में यह कमी पूरी हो या ना हो लेकिन जैवलिन थ्रो में यह कमी जरुर पूरी हो जाएगी. क्योंकि यहां भारत के सबसे बड़े खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शिरकत करने वाले हैं. देश वासियों के भरोसे को कायम रखने के लिए नीरज भी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.
स्टार जैवलिन थ्रोअर का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह आगामी मुकाबले के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कहीं जिम में हैवी वेट उठा रहे हैं, तो कहीं पीठ पर रस्सी बांधकर जैवलिन थ्रो करने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. यही नहीं हार्ड वर्क के बाद उन्हें थककर पसीने में चूर भी देखा जा सकता है. कुल मिलाकर वह आगामी मुकाबले के लिए अपने तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. यही वजह है कि वह जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं.
Neeraj Chopra practicing hard!
— Sk Palanikumar Yadav (@p_nikumar) August 3, 2024
- Everyone is waiting for 8th August to see Neeraj in action. 🇮🇳 pic.twitter.com/PHg9PzxHHL
6 जून को एक्शन में नजर आएंगे नीरज
ओलंपिक्स में एथलेटिक्स की शुरुआत 1 अगस्त से 10 अगस्त के बीच हो रही है. नीरज चोपड़ा अपने पहले मुकाबले के लिए 6 अगस्त को स्टेड डी फ्रांस में उतरेंगे. भारतीय खेल प्रेमी इस मुकाबले को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर देख सकते हैं.
नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में दिलाया था गोल्ड
टोक्यो ओलंपिक 2020 के दौरान भारत के खाते में कुल 7 पदक आए थे. इसमें से 1 गोल्ड मेडल भी शामिल था. यह गोल्ड मेडल नीरज चोपड़ा ने ही देश को दिलाए थे. भारत को टोक्यो ओलंपिक में मिलने वाले 7 पदकों में 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रांज मेडल शामिल थे.
यह भी पढ़ें- लक्ष्य सेन कैसे एक एक कर अपने विरोधियों को चटा रहे हैं धूल? खुल गया राज, मां का जादू पेरिस में भी चला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं