
Manu Bhaker performance in Paris Olympics 2024: 25 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में जरुर पदक हासिल करने से मनु भाकर चूक गई हैं, लेकिन पेरिस ओलंपिक 2024 में उनका सफर चमकदार रहा. वह देश के लिए व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल और मिश्रित टीम वर्ग में 2 कांस्य पदक अपने नाम करने में कामयाब रहीं. देशवासियों को पूरी उम्मीद थी कि वह 25 मीटर एयर पिस्टल में भी पदक लाएंगी. यहां उनकी शुरुआत भी काफी बेहतरीन रही, लेकिन आखिरी के पलों में उनका प्रदर्शन थोड़ा सा डगमगा गया. जिसकी वजह से चौथे स्थान पर रहते हुए उन्हें अपना सफर समाप्त करना पड़ा.
मनु भाकर को जरुर अपने आखिरी मुकाबले में नाकामयाबी हाथ लगी है, लेकिन पूरे देश में उनकी चर्चा हो रही है. लोग उनके प्रदर्शन से काफी खुश हैं और उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है-
@kneetsharma60 नाम की यूजर्स ने लिखा है, ''मनु ने दो कांस्य देश के नाम किए हैं. उन्होंने हार के बाद भी जीत की खुशी दी है.''
मनु ने दो 🥇 🏅 देश के name किए है
— 💫Gudiya Vaishnav 💫(🐯भरतपुर की शेरनी🐯) (@kneetsharma60) August 3, 2024
हार के बाद भी जीत की खुशी दी है
No Indian will pass without liking this tweet for her 2 bronze medals #Lakshya #Olympia2024 #LakshyaSen #OlympicGames #Olympics #Badminton #ManuBhaker #ManuBhakar #Manu… pic.twitter.com/s4xBxQbfyd
@brijshyam8 नाम के फैन ने लिखा है, ''आप पर गर्व है भारतीय चैंपियन.''
Proud of you Indian Champ 🏆
— Braj Shyam Maurya (@brijshyam8) August 3, 2024
Beauty on Duty
Well done Manu Bhaker 👏
She loses in final at 4th place.💔#ManuBhakar #Archery #GOLD pic.twitter.com/uy60hG0039
@printf_meme नाम के शख्स ने लिखा है, ''आपने बहुत कुछ किया क्वीन.''
You did so much queen 👑 🙇#ManuBhakar pic.twitter.com/KLaWQMppwU
— विक्रम 𝘬ꪊꪑꪖ𝘳 🐦🪅 (@printf_meme) August 3, 2024
@Gauri2525 नाम की खेल प्रेमी ने लिखा है, ''आप पर गर्व है चैंपियन.''
Proud of you Champ 🏆
— Gauri Singh (@Gauri2525) August 3, 2024
Love You Manu Bhaker ❤️
She Loses in final 💔#ManuBhakar #Archery #Gold pic.twitter.com/p13phfBgVe
@Shekhawat0005 ने अपना विचार साझा करते हुए लिखा है, ''आप देश की असली गोल्ड हैं मनु भाकर.''
You are the real gold #ManuBhakar
— 🇮🇳वतन का रखवाला 🇮🇳 (@Shekhawat0005) August 3, 2024
Finished Fourth in 25m pistol event. We all are proud of you.#Olympics#GOLD pic.twitter.com/ZMTUqnSvlr
बता दें मनु भाकर ने 14 साल की उम्र से शूटिंग में शिरकत करना शुरू कर दिया था. खेल के प्रति प्यार को देखते हुए उनके पिता ने भी उनका भरपूर साथ दिया.
आपको जानकर हैरानी होगी कि जब मनु ने अपने पिता से पहली स्पोर्ट्स शूटिंग पिस्टल मांगी थी. उस दौरान उसकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपये लिए थी.
मनु के पिता का नाम राम किशन भाकर है, जो मर्चेंट नेवी में चीफ इंजीनियर हैं. इसके अलावा उनकी मां का नाम सुमेधा भाकर है. वह एक हाउस वाइफ हैं.
यह भी पढ़ें- मनु भाकर की लोकप्रियता सातवें आसमान पर, 40 से ज्यादा कंपनियां पैसा लुटाने के लिए कर रही हैं इंतजार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं