
Manu Bhaker created History: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में मेडल नहीं जीत पाई. लेकिन फिर भी भारतीयों का दिल जीतने में जरूर सफल रह गई. बता दें कि 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में मनु चौथे नंबर पर रही, वैसे भारतीय शूटर एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी है. इससे पहले मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतने का कमाल किया था. मनु उसेन बोल्ट और माइकल फेलप्स जैसे महान एथलीट्स के श्रेणी में आने से चूक गईं. मनु एलिमिनेशनल राउंड के बाद चौथे नंबर पर रही,

शूटऑफ में मिली हार
आठ सीरीज के बाद मनु और हंगरी की वेरोनिका मेजर के एक समान 28-28 अंक थे. ऐसे में एलिमिनेशन के लिए शूटऑफ हुआ, जिसमें मनु को हार का सामना करना पड़ा
जसपाल राणा की मदद से मनु भाकर ने रचा इतिहास
मनु भाकर के ऐतिहासिक परफॉर्मेंस के पीछे उनके कोच जसपाल राणा का बराबर हाथ है. टोक्यो ओलंपिक में जब मनु की किस्मत ने धोखा दिया तो भारतीय शूटर मेंटली काफी टूट गई थी. यही नहीं मनु खेल छोड़ने के बारे में सोचने लगी थी. लेकिन इस दौरान मनु ने भगवत गीता को पढ़ना शुरू किया, जिसने मनु को दुबारा हौसला दिया. तब मनु ने अपने पुराने कोच जसपाल को फोन किया और उन्हें ट्रेनिंग देने की बात की, मनु का कॉल आने के बाद जसपाल भी पिघल गए और उन्हें कोचिंग देने को राजी हो गए.
Winner of medals, maker of history... Manu Bhaker signs out from #Paris2024! 🇮🇳🥉🥉 pic.twitter.com/yA8QVlLdZs
— Olympic Khel (@OlympicKhel) August 3, 2024
A heart-breaking frame for Indians but well fought, Manu Bhaker 🫡 pic.twitter.com/Mcz5ESlihv
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 3, 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 लाइव अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
मनु भाकर पेरिस 2024 में प्रदर्शन:
मनु ने 2 कांस्य पदक जीतकर पेरिस 2024 अभियान का समापन किया, ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय निशानेबाज बनी.
- कांस्य 1: मनु भाकर तीसरे स्थान पर रहीं . महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. उन्होंने 221.7 के स्कोर के साथ अंतिम दौर पूरा किया था.
- कांस्य 2: मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के अंतिम दौर में 13 शॉट के बाद कोरिया गणराज्य पर 16-10 की जीत दर्ज करके कांस्य पदक जीता.
- चौथा स्थान: मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल महिला फाइनल में हंगरी के खिलाफ शूट-ऑफ के बाद 28 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं. मेडल से चूकीं. (फाइनल)
जसपाल राणा की ट्रेनिंग है बिल्कुल अलग
दरअसल, कोच जसपाल राणा की ट्रेनिंग दूसरे कोचों से बिल्कुल अलग है. दरअसल, वो हर खेल से पहले एक टारगेट सेट करते है अपने प्लेयर्स के लिए, और प्लेयर उस टारगेट से जितने प्वाइंट दूर रह जाते है, उसकी सौ गुना रकम उसे दान करनी पड़ती है. जसपाल के अलग तरह की ट्रेनिंग ने ही मनु को ओलंपिक में इतिहास रचने का मौका दिया. (Shooting, Paris Olympics 2024)
मनु भाकर की अहम उपलब्धियां
पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल (15 मीटर पिस्टल), ब्रॉन्ज मेडल (मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल )
विश्व चैंपियनशिप
2023 बैकू में 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक
2022 काहिरा में 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक
एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप
2019 दोहा खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक
2019 दोहा खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक
कॉमनवेल्थ गेम्स
2018 गोल्डकोस्ट गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक
युवा ओलंपिक गेम्स
2018 ब्यूनस आयर्स गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक
2018 ब्यूनस आयर्स गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं