
कोरिया ओपन (Korea Open Badminton) के क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु ने बुसानन को 21-10, 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने कमाल कर दिखाया तो वहीं श्रीकांत ने द.कोरिया के सोन वैन्हो को 21-12/ 18-21/ 21-12 से हकर सेमीफाइनल का सफल तय कर लिया है. बता दें कि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने महिला एकल क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को 21-10, 21-16 से हराकर 17वीं जीत दर्ज की. उनका सामना जापान अब सेमीफाइनल में साइना कावाकामी या दूसरी वरीयता प्राप्त कोरियाई एन सेयॉन्ग नेक्सो से हो सकता है. युजवेंद्र चहल ने शेयर किया डरावना अनुभव, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने 15वीं मंजिल की बालकनी से उन्हें टांग दिया था..'
????????'s @Pvsindhu1 continues to display her lethal form as she cements her place into the semifinals of #KoreaOpenSuper500 after defeating ????????'s Busanan O in the quarterfinals.
— BAI Media (@BAI_Media) April 8, 2022
Well done, champ! #KoreaOpen2022#IndiaontheRise #badminton pic.twitter.com/lVDY3Cvgjg
दूसरी ओर विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता श्रीकांत ने विश्व चैंपियनशिप के खिलाफ जमकर संघर्ष दिखाया, श्रीकांत ने अपनी ताकत और सटीकता के बल पर सोन वान हो को 21-12 18-21 21-12 से हराकर पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल मैच का अंत किया, जो करीब एक घंटा तक चला था. श्रीकांत का कोरियाई के खिलाफ 4-7 का रिकॉर्ड था, वह पिछले तीन मौकों पर उनसे हार चुके थे. Ravi Bishnoi की 'लड्डू गेंद' पर फंस गए वॉर्नर, गेंदबाज से आंख भी नहीं मिला पाए- Video
विश्व रैंकिंग में पहले शीर्ष में रह चुके दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबले में श्रीकांत ने अपने ताकतवर और सटीक शॉट से सोन वान हो को एक घंटे से जरा ज्यादा चले क्वार्टरफाइनल में 21-12 18-21 21-12 से पराजित किया. श्रीकांत का रिकॉर्ड इस कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ 4-7 का है जिससे वह पिछले तीन मौकों पर हार गये थे. हालांकि भारतीय खिलाड़ी ने शुक्रवार को बेहतर प्रदर्शन करते हुए सोन वान हो को पराजित किया जो दो साल के बाद अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में वापसी कर रहे हैं. पांचवें वरीय श्रीकांत का सामना अब थाईलैंड के आठवें वरीय कुनलावुत विदितसर्ण और इंडोनेशिया के तीसरे वरीय जोनाथन क्रिस्टी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा. महिला एकल में सिंधू को बुसानन को हराने में कोई दिक्कत नहीं हुई जिसे उन्होंने पिछले महीने स्विस ओपन फाइनल में हराया था. थाईलैंड की खिलाड़ी ने शुरू में 5-2 की बढ़त बना ली थी लेकिन बाद में सिंधू ने अपना शिकंजा कस लिया.
सिंधू ने 11-7 की बढ़त के बाद आठ अंक जुटाकर आसानी से गेम अपने नाम किया. दूसरे गेम में भी चीजें समान रहीं जिसमें सिंधू ने 8-2 की बढ़त के बाद थाईलैंड की खिलाड़ी को पस्त किया. पुरूष एकल में श्रीकांत ने पहले गेम में बेहतर नियत्रंण दिखाते हुए 11-6 की बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन सोन वान हो ने जल्द ही इसे 12-14 कर दिया। पर भारतीय खिलाड़ी ने जल्द ही वापसी करते हुए पहला गेम जीत लिया. कमिंस की पारी देखकर जूही चावला की बेटी जाह्नवी का हुआ ऐसा हाल, बोलीं- 'दिल का रिप्लेसमेंट भेजें..'
कोरियाई खिलाड़ी ने दूसरे गेम में शानदार वापसी की और 10-7 की बढ़त बना ली लेकिन श्रीकांत जल्द ही 13-11 से आगे हो लिये। पर सोन वान हो ने भी वापसी की और यह गेम जीत लिया. जिससे फैसला निर्णायक गेम से होना था जिसमें श्रीकांत ने 4-0 से अच्छी शुरूआत की लेकिन वह 4-6 से पिछड़ गये। हालांकि उन्होंने आक्रामक रिटर्न और सटीक शॉट से वापसी कर ब्रेक तक इसे 11-7 कर दिया. उन्होंने बढ़त जारी रखते हुए इसे 16-10 करने के बाद सटीक रिटर्न से आठ मैच प्वांइट हासिल कर जीत दर्ज की.
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं