विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2025

Kho Kho World Cup 2025: भारत की मेंस टीम ने ब्राजील और वीमेन टीम ने दक्षिण कोरिया को हराया

Kho Kho World Cup 2025: खो खो विश्व कप 2025 के एक अहम मुकाबले में आज भारतीय पुरुष टीम ने ब्राजील को 64-34 और महिला टीम ने दक्षिण कोरिया को 175-18 से हराया है.

Kho Kho World Cup 2025: भारत की मेंस टीम ने ब्राजील और वीमेन टीम ने दक्षिण कोरिया को हराया
भारत की वीमेन टीम ने दक्षिण कोरिया को हराया

Kho Kho World Cup 2025: खो खो विश्व कप 2025 में टीम इंडिया की भिड़ंत आज (14 जनवरी 2025) ब्राजील से हुई. जहां भारतीय धुरंधरों ने विपक्षी टीम को 64-34 से मात देते हुए जीत हासिल की. मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कांटें की टक्कर देखने को मिली. मगर अंत में टीम इंडिया विपक्षी टीम को करीब आधे अंकों से शिकस्त देने में कामयाब रही. ब्राजील के खिलाफ मिली इस जीत के साथ ही टीम इंडिया करीब-करीब टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में पहुंच गई है. 

ब्राजील की रही आक्रामक शुरुआत

मैच के दौरान ब्राजील की शुरुआत काफी आक्रामक रही. उन्होंने 16 अंक काफी तेजी से हासिल कर लिए थे, लेकिन उसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की. मैच के दौरान उन्होंने ड्रीम रन से दो अंक अर्जित किए. जिससे उन्हें जीत हासिल करने के लिए एक अच्छा मंच हासिल हुआ.

टर्न 2 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा. 

टर्न 2 के अंत में टीम को प्रभावशाली 36 अंक प्राप्त हुए, लेकिन जब लग रहा था कि वे जीत की ओर बढ़ रहे हैं, तब ब्राजील ने टर्न 3 में बेहतरीन वापसी की. ब्राजील ने टर्न 3 में भारत पर दबाव बनाया. उन्होंने कड़ी मेहनत करते हुए भारत के 38 अंकों के जवाब में प्रभावशाली 34 अंक बनाए. जिससे मैच के अंतिम सात मिनट बेहद रोमांचक रहे. मगर खेल के अंत में विजयश्री भारत के पाले में रही. 

खो-खो विश्व कप में भारतीय महिलाओं ने दक्षिण कोरिया को 157 अंकों से रौंदकर रचा इतिहास 

मेंस टीम से पहले वीमेन टीम ने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया पर 175-18 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. कप्तान प्रियंका इंगले की अगुआई में ब्लू जर्सी में महिलाओं ने चैथरा बी और मीरू के लगातार ड्रीम रन के साथ शुरुआत में ही लय हासिल कर ली, जिससे दक्षिण कोरिया के शुरुआती 10 टच पॉइंट्स प्रभावी ढंग से बेअसर हो गए.

मैच का समापन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नसरीन शेख के नेतृत्व में भारत की शानदार जीत दिलाने के साथ हुआ, जबकि निर्मला भाटी और दक्षिण कोरिया की एस्तेर किम ने क्रमशः सर्वश्रेष्ठ अटैकर और सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का सम्मान अर्जित करने में कामयाब रहीं.

यह भी पढ़ें- 14 साल बाद भारत आएंगे लियोनेल मेस्सी, अगले साल भारत में दो मैच खेलेगी अर्जेंटीना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com