विज्ञापन

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: नीतीश कुमार ने लिया तैयारियों का जायजा, सबसे बड़ी मधुबनी पेंटिंग के लिए मिला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्र खेल परिसर जाकर वहां चल रही 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025' की तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: नीतीश कुमार ने लिया तैयारियों का जायजा, सबसे बड़ी मधुबनी पेंटिंग के लिए मिला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों का लिया जायजा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्र खेल परिसर जाकर वहां चल रही 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025' की तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने सेंट्रल कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर, कॉफ्रेंस हॉल, स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम सहित अन्य भागों का जायजा लिया. साथ ही उद्घाटन समारोह में होनेवाल कार्यक्रम के लिए खिलाड़ियों और कलाकारों द्वारा किए जा रहे अभ्यास का निरीक्षण किया.

मुख्यमंत्री ने 4 मई को उद्घाटन समारोह में प्रदर्शित की जानेवाली विश्व की सबसे बड़ी मधुबनी पेंटिंग के निर्माण का भी अवलोकन किया. विश्व की सबसे बड़ी बनायी गयी मधुबनी पेंटिंग के लिये गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट मुख्यमंत्री को सौंपा गया. मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ, मधुबनी के 50 कलाकारों ने लगातार 50 घंटे तक काम कर इस पेंटिंग को तैयार किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

विश्व की सबसे बड़ी मधुबनी पेंटिंग तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाली पद्मश्री श्रीमती बाऊआ देवी को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. साथ ही 375 बाल लामाओं द्वारा सिंगिंग बॉल के साथ प्रदर्शन का गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड का सर्टिफिकेट भी मुख्यमंत्री को सौंपा गया.

बता दें, बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन हो रहा है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 4 मई से 15 मई तक होंगे. इसका उद्घाटन 4 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 28 खेलों के लिए 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से 8500 खिलाड़ी तथा 1500 प्रशिक्षक और तकनीकी अधिकारी शामिल हो रहे हैं. बिहार के पांच शहरों पटना, गया, राजगीर, भागलपुर, बेगूसराय में इस खेल का आयोजन होगा.

इसके अलावा इस दौरान एक और वर्ल्ड रिकार्ड बना. प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित दुनिया का सबसे बड़ा गायन बाउल समूह बनाया गया ,जो कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. नीतीश कुमार को गया में बौद्ध भिक्षुओं द्वारा बुद्ध मंत्र के लिए बनाए गए विश्व के सबसे बड़े गायन बाउल समूह के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त हुआ है.  विभिन्न मठों से आए और 5 से 70 वर्ष की आयु सीमा वाले 375 भिक्षुओं ने सामंजस्यपूर्ण एकता में एक साथ आए. उनके सामूहिक अनुनाद ने ध्वनि का अद्भुत समन्वय पेश किया.

यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra: दक्षिण अफ्रीका में नीरज चोपड़ा का कमाल, धमाकेदार अंदाज में गोल्ड पर जमाया कब्जा

यह भी पढ़ें: अरशद नदीम ने ठुकराया नीरज चोपड़ा का न्योता, एनसी क्लासिक भालाफेंक टूर्नामेंट में इस वजह से नहीं लेंगे हिस्सा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: