CWG 2022, Live Update: राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय दल के लिए यह अंतिम दिन शानदार रहा. इसने अब तक चार गोल्ड मेडल जीते हैं. पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन में महिला और पुरुष गायन खिताब जीतकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. इसके बाद कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) के आखिरी दिन लक्ष्य सेन ने कमाल कर दिया है. पहला गेम हारने के बाद वापसी करते हुए इस फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की है. इससे पहले महिला एकल में पीवी सिंधु ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया .
आज बैडमिंटन के अलावा हॉकी (Indian Hockey Team Gold Medal Match) का फाइनल भारतीय टीम अच्छा खेल नहीं दिखा पाई. फाइनल मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा और सिल्वर मेडल जीता. बता दें कि अब तक 8 अगस्त तक भारत ने कुल कुल 61 मेडल जीते हैं जिसमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की बैडमिंटन पुरुष युगल जोड़ी भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता.
Commonwealth Games 2022 Day 11
इसके साथ ही हम राष्ट्रमंडल खेलों की प्रतियोगिताओं के लाइव अपडेट को विराम देते हैं. अंतिम दिन शानदार खेल के बाद भारत 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य के साथ पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा
भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में हार गई, अंतिम स्कोर 7-0 रहा, भारतीय पुरुष टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया
𝗚𝗼𝗹𝗱𝗲𝗻 𝗠𝗼𝗻𝗱𝗮𝘆 𝗶𝗻 𝘁𝗵𝗲 𝘁𝗿𝘂𝗲𝘀𝘁 𝘀𝗲𝗻𝘀𝗲 𝗳𝗼𝗿 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮!@sharathkamal1 does it in style winning his second ever Men's Single 🏓 🥇 in #commonweathgames @birminghamcg22 #EkIndiaTeamIndia #B2022 pic.twitter.com/tGX1e6yXrJ
- Team India (@WeAreTeamIndia) August 8, 2022
भारत के स्टार खिलाड़ी शरत कमल से फाइनल मुकाबले में 4-1 से इंग्लैंड के खिलाड़ी को हराते हुए भारत को 22वां गोल्ड मेडल दिला दिया है
सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी ने बैडमिंटन के पुरुष डबल्स इवेंट भारत के लिए जीता 21वां गोल्ड जीत लिया है
भारत के शरत कमल के पास बढ़त अभी तक 3 - 1 से आगे
आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पांचवां गोल कर दिया है. दूसरे हॉफ के खत्म होने से पहले ऑस्ट्रेलिया की बड़ी बढ़त
भारत के शरथ कमल अचंता इंग्लैंड के पिचफोर्ड के सामने पहला गेम हार गए हैं
दूसरे हॉफ में ऑस्ट्रेलिया ने एक और गोल कर दिया है अब 3-0 हो गया है. भारत के लिए अब बड़ी चुनौती
फाइनल पुरुष डबल्स मुकाबले में रंकीरेड्डी सात्विक साईराज / शेट्टी चिराग चंद्रशेखर की जोड़ी ने पहला गेम अपने नाम कर लिया है. पहले गेम में स्कोर 21-15 रहा
फाइनल पुरुष डबल्स मुकाबले में रंकीरेड्डी सात्विक साईराज / शेट्टी चिराग चंद्रशेखर की जोड़ी ने पहले गेम में बढ़त बनाई हुई है दोनों शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं
पहले क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दो गोल कर दिए हैं भारत पहले क्वार्टर के बाद 2-0 से पीछे हैं पहले क्वार्टर का सिर्फ एक मिनट शेष है
बैडमिंटन- फाइल पुरुष डबल्स मुकाबले में रंकीरेड्डी सात्विक साईराज / शेट्टी चिराग चंद्रशेखर की जोड़ी अपने मुकाबले के लिए कोर्ट पर आ गए हैं
आस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में पहला गोल कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के पास यह तीसरा पेनल्टी कॉर्नर था, ऑस्ट्रेलिया अब 1-0 से पीछे
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में अभी तक पहले क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक दो बार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए है लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए
एक कठिन अंतिम गेम के बाद, साथियान ने मैच जीत लिया, भारत के लिए यह भी शानदार उपल्बधि है
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुरुष हॉकी का फाइनल मुकाबला शुरू, सभी LIVE UPDATE के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ
मलेशिया के नग त्जे योंग चोटिल नजर आ रहे हैं उनके घुटनने में चोट आई है, लक्ष्य सेन के लिए अभी 4 अंकों की बढ़त है, स्कोर 18-14 है
फाइनल गेम में लक्ष्य के पास 11-7 की बढ़त
तीसरे गेम में भी अभी तक लक्ष्य सेन शानदार खेल दिखा रहे हैं और फाइनल गेम में भी उनके पास बढ़त है अभी स्कोर 9-5 है
शानदार वापसी करते हुए लक्ष्य सेन ने स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया है, अब फाइनल गेम में तय होगा कि गोल्ड मेडल किस खिलाड़ी को मिलेगा, दूसरे गेम में ऐसा लगा जैसे मलेशिया के नग त्जे योंग ने हथियार ही छोड़ दिए हों.
लक्ष्य सेन दूसरे गेम में अच्छी बढ़त बना चुके हैं, दूसरे गेम में स्कोर 15-9 है
पहले गेम में हारने के बाद लक्ष्य सेन लगातार फाइट कर रहे हैं, 10 नंबर की वर्ल्ड रैंक वाले सेन ने दूसरे गेम में 6-6 की बराबरी कर ली है
कांटे के मुकाबले में लक्ष्य सेन पहला गेम हारे, स्कोर 21-19 रहा
पहले गेम में लक्ष्य सेन को मिल रही है बराबरी की टक्कर, इस समय स्कोर 12-11 है.
पुरूष एकल बैडमिंटन में भारत के लक्ष्य सेन कोर्ट में उतरे, भारत के शटलर का मुकाबला मलेशिया के नग त्जे योंग से हो रहा है.
पीवी सिंधु के गोल्ड मेडल जीतने के बाद बाद अब लक्ष्य सेन पर नजर है. क्या लक्ष्य सेन भारत को 20वां गोल्ड मेडल दिला पाएंगे.
गोल्ड मेडल जीतने के बाद पीवी सिंधु ने कहा, 'मैं इस गोल्ड का लंबे समय से इंतजार कर रही थी.. इसलिए, मैं सुपर खुश हूं'.
CWG 2022: पी.वी. सिंधु ने भारत के लिए जीता 19वां गोल्ड मेडल, कनाडा की मिशेल ली को हराया
She's done it @Pvsindhu1 adds another Commonwealth Games gold medal to her tally in the women's badminton singles!
- Commonwealth Sport (@thecgf) August 8, 2022
Congratulations! #CommonwealthGames | #B2022 pic.twitter.com/luUy9PhQvz
पीवी सिंधु ने जीता गोल्ड मेडल, महिला सिंगल्स में कनाडा की शटलर मिशेल ली को हराया
पीवी सिंधु 17-13 से आगे चल रही हैं.
सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स में सिंगल्स में अपने पहले गोल्ड मेडल के बेहद करीब पहुंच गईं हैं.
पीवी सिंधु दूसरे गेम में 13- 10 से आगे
पीवी सिंधु लगातार कमाल का खेल दिखा रहे हैं, अपनी अटैकिंग खेल से विरोधी प्लेयर को मैच से लगभग बाहर ही कर दिया है. इस समय सिंधु दूसरे गेम में 12-7 से आगे चल रही हैं.
दूसरे गेम में भी सिंधु का कमाल दिख रहा है. सिंधु 11-6 से आगे चल रहीं हैं.
दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ी 2-2 की बराबरी पर हैं इस समय
पहले गेम जीतने के बाद अब सिंधु कॉन्फिडेंस में दिख रही हैं, दूसरा गेम शुरू हो गया है. दूसरा गेम जीतकर सि्धु गोल्ड पर कब्जा करना चाहेंगी.
पहले गेम में पीवी सिंधु ने कमाल का खेल दिखाया है और कनाडा की शटलर पर पूरी तरह से हावी रहते हुए 21-15 से पहले गेम को अपना बना लिया है.
पीवी सिंधु ने पहले गेम में 11- 8 से आगे, मिशेल ली का अटैक जारी
पीवी सिंधु और मिशेल के बीच जबरदस्त टक्कर, स्कोर 17-14
पीवी सिंधु ने पहले गेम में 16- 11से बढ़त बना ली है
CWG 2022, Live: गोल्ड मेडल की रेस में सिंधु का अटैक, कनाडा की शटलर मिशेल ली पर बनाई बढ़त. इस समय पहले गेम में सिंधु मिशेल ली से 15-9 से आगे चल रही हैं.
पहले गेम में सिंधु कनाडा की शटलर से आगे निकल गई है. इस समय सिंधु 14-8 से आगे चल रही हैं.
इस समय स्कोर भारत के सिंधु के पक्ष में हैं. पीवी सिंधु 10-8 से आगे चल रही हैं.
सिंधु और ली के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. इस समय भारत की सिंधु पहले गेम में 9-7 से आगे चल रही हैं.
पीवी सिंधु का फाइनल मुकाबला कनाडा की मिशेल ली के साथ शुरू हो गया है. भारतीय शटलर सिंधु की नजर कॉमनवेल्थ में सिंगल्स में अपने पहले गोल्ड मेडल पर है.
CWG 2022, Live Update: पीवी सिंधु से गोल्ड की उम्मीद, फाइनल में कनाडा की शटलर मिशेल ली से मुकाबला शुरू
महिला सिंगल्स के फाइनल खेलने के लिए पीवी सिंधु कोर्ट पर पहुंच गईं हैं. कुछ ही देर में अब बस शुरू होने वाला है फाइनल.
पीवी सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में महिला सिंगल्स में अबतक गोल्ड मेडल नहीं जात पाई है. उनके नाम 2014 में ब्रॉन्ज मेडल और 2018 में सिल्वर मेडल दर्ज रहा है.
CWG Live: कनाडा की शटलर मिशेल ली से सिंधु का फाइनल मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है.
पीवी सिंधु का मुकाबला कनाडा की शटलर मिशेल ली के साथ होना है. सिंधु ने अबतक अपने करियर में कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडस महिला एकल में नहीं जीता है.
Well played #TeamIndia. 🇮🇳
- Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 8, 2022
A close game last night but our team gave it all.
Congratulations on winning India's first medal in cricket at the #CommonwealthGames2022. pic.twitter.com/Txlt1PxRnb
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के पदक विजेताओं को सोमवार को बधाई दी और रजत पदक जीतने वाली महिला क्रिकेट टीम की सराहना करते हुए कहा कि क्रिकेट में पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों का पदक हमेशा विशेष रहेगा. महिला क्रिकेट को राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार शामिल किया गया था. भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से नौ रन से हार गया था. मोदी ने महिला क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, '' क्रिकेट और भारत को अलग नहीं किया जा सकता. हमारी महिला क्रिकेट टीम ने पूरे राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान बेहतरीन क्रिकेट खेली और प्रतिष्ठित रजत पदक जीता, यह राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट में पहला पदक है और इसलिए या हमेशा विशेष रहेगा.'
Final Day at CWG @birminghamcg22
- SAI Media (@Media_SAI) August 8, 2022
Take a at #B2022 events scheduled for 8th August
Catch #TeamIndia🇮🇳 in action on @ddsportschannel & @SonySportsNetwk and don't forget to send in your #Cheer4India messages below#IndiaTaiyaarHai #India4CWG2022 pic.twitter.com/b4SGiRduJB
World Rank No 10 @lakshya_sen is ready for Final Day action at the #CommonwealthGames2022
- SAI Media (@Media_SAI) August 8, 2022
He is geared up to leave a mark in his debut #CWG and we wish him the very best#Cheer4India#India4CWG2022@PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik @CGI_Bghm @BAI_Media pic.twitter.com/OreLqwTzvJ