विज्ञापन
1 year ago
हांगझोउ:

Asian Games 2023 October 5 Highlights: एशियन गेम्स में भारत ने शानदार परफॉर्मेंस किया है और कुल 86 मेडल हासिल करने में सफलता पाई है. भारत के खाते में अबतक 21 गोल्ड,  32 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल आए हैं. 5 अक्टूबर को स्कवाश में भारत को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. सौरव घोषाल को मलेशियाई खिलाड़ी से स्वर्ण पदक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ- साथ कुश्ती में अंतिम पंघाल को रजत पदक मिला है. दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल संधू ने एशियाई खेलों की स्क्वाश मिश्रित युगल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. यह एशियन गेम्स में स्क्वाश मिश्रित युगल स्पर्धा भारत का पहला गोल्ड मेडल है. एचएस प्रणय ने बैडमिंनट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है और उनका मेडल पक्का हो गया है. भारत की ज्योति वेन्नम, अदिति स्वामी, परनीत कौर ने महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम फाइनल में स्वर्ण पदक जीता. इससे पहले सेमीफाइनल में ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की शीर्ष वरीय टीम ने चौथी वरीय इंडोनेशिया को 233-219 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. अबतक भारत की झोली में 86 मेडल आ गए हैं, 

मेडल टैली देखें

Here are the Updates of Asian Games 2023 October 5 from Hangzhou:

Asian Games Live Update: भारत के खाते में अबतक 86 मेडल
गोल्ड मेडल (21)
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड मेडल
महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड मेडल
घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड  मेडल
मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड मेडल
सिफ्त  कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): गोल्ड मेडल
अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड मेडल
पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड मेडल
दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड मेडल
रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले, मिक्स्ड डबल्स (टेनिस): गोल्ड मेडल
मेन्स टीम (स्क्वैश): गोल्ड मेडल
के. चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और जोरावर सिंह, ट्रैप मेन टीम स्पर्धा में  (शूटिंग) - गोल्ड मेडल
तेजिंदर पाल तूर- शॉट पुट: गोल्ड मेडल
अविनाश साबले- स्टीपलचेज: गोल्ड मेडल
पारुल चौधरी (5000 मीटर): गोल्ड मेडल
अन्नू रानी (भाला फेंक): गोल्ड  मेडल
तीरंदाजी  कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा - गोल्ड मेडल
79: नीरज चोपड़ा (जैवलिन): गोल्ड मेडल
81: पुरुष टीम (4x400 रिले रेस): गोल्ड मेडल
82: तीरंदाजी कंपाउड इवेंट (अद‍ित‍ि-ज्योत‍ि परनीत): गोल्ड मेडल
83: दीप‍िका पल्लीकल- हर‍िंंदर पाल संधू (स्क्वैश म‍िक्स्ड डब्ल्स): गोल्ड मेडल
84: अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले, प्रथमेश जावकर (तीरंदाजी: पुरुष कंपाउंड टीम स्पर्धा): गोल्ड मेडल
 
सिल्वर मेडल (32)
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर मेडल
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर मेडल
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर मेडल
नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर मेडल
सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल 
ईशा स‍िंह, 25 मीटर प‍िस्टल शूट‍िंग (मह‍िला वर्ग): स‍िल्वर मेडल
अनंत जीत सिंह, शूटिंग (स्कीट): स‍िल्वर मेडल
रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): स‍िल्वर मेडल
ईशा स‍िंह, दिव्या टीएस और पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा (शूटिंग): स‍िल्वर  मेडल
रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी- मेन्स डबल्स (टेनिस): स‍िल्वर  मेडल
ऐश्वर्य प्रताप स‍िंह तोमर- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): स‍िल्वर मेडल
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर मेडल
शूट‍िंग में सरबजोत- दिव्या (मिश्रित स्पर्धा में) सिल्वर मेडल 
कार्तिक कुमार मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): सिल्वर मेडल
अदिति अशोक (गोल्फ)- सिल्वर मेडल
महिला टीम ने ट्रैप शूटिंग- सिल्वर मेडल
हरमिलन बैंस- 1500 मीटर: सिल्वर मेडल
अजय कुमार- 1500 मीटर: सिल्वर मेडल
नंदिनी अगासरा- लॉन्ग जम्प: सिल्वर मेडल
ज्योति याराजी- 100 मीटर हर्डल: सिल्वर मेडल
बैडमिंटन टीम इवेंट में- सिल्वर मेडल
एन्सी सोजन (लॉन्ग जम्प): सिल्वर मेडल
 पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज): सिल्वर मेडल
भारतीय टीम (4*400 रिले): सिल्वर मेडल
 मोहम्मद अफसल (800 मीटर): स‍िल्वर मेडल
तेजस्विन शंकर डेकाथलॉन: स‍िल्वर  मेडल
बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन- सिल्वर मेडल
किशोर जेना (जैवलिन): सिल्वर मेडल
सौरव घोषाल, मेन्स सिंगल्स (स्क्वैश): सिल्वर मेडल
महिला टीम (4x400 रिले रेस): सिल्वर मेडल
अविनाश साबले (5000 मीटर रेस): सिल्वर मेडल
हरमिलन बैंस (800 मीटर रेस): सिल्वर मेडल

ब्रॉन्ज मेडल (33)
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): ब्रॉन्ज मेडल
आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): ब्रॉन्ज मेडल
अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  मेडल
व‍िष्णु सर्वनन ने सेल‍िंग  ब्रॉन्ज मेडल
अनुश अग्रवाला (घुड़सवारी ड्रेसेज इंडिविजुअल इवेंट): ब्रॉन्ज  मेडल
महिला टीम स्पर्धा (स्क्वैश): ब्रॉन्ज मेडल
किरण बालियान (शॉट पुट): ब्रॉन्ज मेडल
गुलवीर सिंह- मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): ब्रॉन्ज मेडल
निशानेबाजी: डबल ट्रैप (शूटिंग) में किनान चेनाई :ब्रॉन्ज मेडल 
कायन चेनाई- मेन्स ट्रैप (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
निकहत जरीन- बॉक्सिंग: ब्रॉन्ज मेडल
जिन्सन जॉनसन- 1500 मीटर: ब्रॉन्ज मेडल  (एथलेटिक्स)
सीमा पूनिया- डिस्कस थ्रो: ब्रॉन्ज मेडल
रोलर स्केटिंग  (महिला स्पर्धा) में- ब्रॉन्ज मेडल
मेडल पुरुषों की 3000 मीटर रिले- ब्रॉन्ज मेडल
टेबल टेनिस महिला डबल्स स्पर्धा  सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी- ब्रॉन्ज मेडल
अर्जुन सिंह और सुनील सिंह (कैनोइंग डब्ल्स): ब्रॉन्ज मेडल
प्रीत‍ि पवार (54 किग्रा: बॉक्स‍िंग): ब्रॉन्ज मेडल
प्रीति (3000 मीटर स्टीपलचेज): ब्रॉन्ज मेडल
व‍िथ्या रामराज (400M, हर्डल्स): ब्रॉन्ज मेडल
नरेंद्र (बॉक्सिंग : 92KG): ब्रॉन्ज  मेडल
 प्रवीण चित्रवेल (ट्रिपल जंप) : ब्रॉन्ज   मेडल
मंजू रानी और राम बाबू (35 किमी रेस वॉक मिश्रित टीम स्पर्धा): ब्रॉन्ज मेडल
स्क्वैश में अभय सिंह और अनाहत सिंह-  ब्रॉन्ज मेडल
बॉक्सर परवीन हुडा को ब्रॉन्ज मेडल
अंतिम पंघाल (कुश्ती): ब्रॉन्ज मेडल
Asian Games Live: अंतिम पंघाल को कांस्य पदक
Asian Games 2023 Live Updates:
Asian Games LIVE: सौरव घोषाल ने स्कवाश में रजत पदक जीता
भारत को स्कवाश में रजत पदक से संतोष करना पड़ा. सौरव घोषाल को मलेशियाई खिलाड़ी से स्वर्ण पदक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. यह भारत का दिन का चौथा मेडल हैं.

Asian Games LIVE:
महिलाओं के फ्रीस्टाइल 50 किग्रा के कांस्य पदक मैच में भारत की पूजा गेलोट उज्बेकिस्तान की अक्तेंगे क्यूनिमजेवा से 2-9 से हार गईं.
Asian Games LIVE: कबड्डी में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से
भारत ने पुरुष ग्रुप ए कबड्डी मैच में जापान के खिलाफ 56-30 से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय पुरुष टीम ग्रुप स्टेज में अजेय रही और उसने सेमीफाइनल में जगह बनाई. कबड्डी के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को पाकिस्तान का सामना करना है. पाकिस्तान ग्रुप बी में शीर्ष पर रहा.
Asian Games LIVE: सौरव घोषाल को बढ़त
सौरव घोषाल लीड में हैं. अनुभवी भारतीय स्टार ने मलेशिया के एनजी इयान योव के खिलाफ पहला गेम 11-9 से जीत लिया है.
Asian Games LIVE: नवीन कांस्य पदक मैच में हारे
पुरुषों की ग्रीको-रोमन 130 किग्रा कुश्ती में - नवीन को किम मिनसेक से कांस्य पदक मैच  में हार का सामना करना पड़ा है. नवीन को 1-5 से हार का सामना करना पड़ा है.
Asian Games LIVE:
Asian Games LIVE:
भारतीय महिला टीम अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी. जबकि चीन की नजरें चौथे गोल्ड पर होंगी.

Asian Games LIVE:
Asian Games LIVE: सौरव घोषाल का मुकाबला शुरु हुआ
मलेशिया के एनजी इयान योव और भारत के सौरव घोषाल के बीच पुरुष एकल स्क्वैश फाइनल शुरू हो गया है.

Asian Games LIVE: भारतीय महिला हॉकी टीम फाइनल में पहुंचने से चूकी
भारतीय महिला हॉकी टीम एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंचने से चूक गई है. चीन के खिलाफ मुकाबले में भारतीय महिलाएं पहले क्वाटर सेही पिछड़ती हुई दिख रही हैं. शुरुआती क्वार्टर में चीन निस्संदेह बेहतर टीम थी, जिसने अधिक मौके बनाए, लेकिन भारत मेजबान टीम को पहले क्वार्टर में गोलरहित रोककर खुश रहा. लेकिन दूसरे क्वाटर में और मैच के पांचवे पेनल्टी कॉर्नर पर चीन ने गोल किया और पहला किया. चीन ने इसके बाद तीसरे क्वाटर में एक और गोल किया और अपनी बढ़त 2-0 से बढ़ा ली. चीन की टीम यहीं नहीं रुकी और उन्होंने चौथे क्वाटर में भारत के खिलाफ एक और गोल किया. भारत को इस मैच में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा है.
Asian Games LIVE:
तीरंदाज़ी में इस बार शानदार प्रदर्शन हुआ है. कंपाउंड टीम - पुरुषों, महिलाओं और मिश्रित युगल टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं, जबकि कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण और रजत पक्के हैं तो कंपाउंड महिला व्यक्तिगत में भी गोल्ड और सिल्वर पक्के हैं. इसके अलावा एक और ब्रॉन्ज मेडल भी पक्का है.
Asian Games LIVE: पुरुषों की कंपाउंड तीरंदाज़ी में गोल्ड
पुरुषों की कंपाउंड तीरंदाज़ी के फ़ाइनल में अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले और प्रथमेश जावकर की तिकड़ी ने दक्षिण कोरिया को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. यह दिन का तीसरा पदक है भारत के लिए. भारत ने आज तीनों ही स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं.
Asian Games LIVE: कंपाउंड तीरंदाज़ी में एक और गोल्ड की उम्मीद
पुरुषों की कंपाउंड तीरंदाज़ी का फ़ाइनल शुरू हो चुका हैं. सभी की निगाहें अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले और प्रथमेश जावकर की तिकड़ी पर हैं. पहले छह शॉट के बाद, भारत ने पुरुष कंपाउंड टीम फ़ाइनल के फ़ाइनल में दक्षिण कोरिया पर 58-55 से बढ़त बना ली. जबकि 12 शॉट के बाद भारतीय तीरंदाजी टीम दक्षिण कोरिया से 116-114 से आगे चल रही. पुरुष टीम कंपाउंड तीरंदाजी फ़ाइनल में गोल्ड की उम्मीद बरकरार.

भारत ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे को हराकर फाइनल में जगह बनाई. भारत ने चीनी ताइपे को 235-224 से हराकर तीरंदाजी पुरुष कंपाउंड टीम फाइनल में जगह बनाई.
Asian Games LIVE: दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल संधू ने स्क्वाश में दिलाया गोल्ड
दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल संधू ने एशियाई खेलों की स्क्वाश मिश्रित युगल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. यह एशियन गेम्स में स्क्वाश मिश्रित युगल स्पर्धा भारत का पहला गोल्ड मेडल है.
Asian Games LIVE: HS Prannoy ने आखिरकार जीत दर्ज की
एचएस प्रणय ने आखिरकार जीत दर्ज की. प्रणय ने पुरुष बैडमिंटन क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के ली ज़ी जिया के खिलाफ पहला गेम जीता 21-16 से जीता. लेकिन इसका अगला गेम वो हार गए. उन्हें दूसरे गेम में 21-23 से हार का सामना करना पड़ा. तीसरे गेम में दोनों ही खिलाड़ियों के बीच काफी संघर्ष देखने को मिला. मलेशिया के खिलाड़ी ने 19-18 से बढ़त बना ली थी, लेकिन इसके बाद प्रणय ने शानदार वापसी की और 22-20 से गेम अपने नाम किया.
Asian Games LIVE: कुश्ती में पुरुषों ने किया निराश
नरिंदर चीमा पुरुषों के ग्रीको रोमन 97 किग्रा क्वार्टर फाइनल में सेयोल ली से 1-3 से हार गए. नवीन पुरुषों के ग्रीको रोमन 130 किग्रा क्वार्टर फाइनल में चीन के मेंग लिंग्ज़े से 3-0 से हार गए.
Asian Games LIVE: कुश्ती में मिले-जुले नतीजे
पूजा गहलोत ने महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया की नामुनत्सेत्सेग त्सोग्त-ओचिर के खिलाफ अपना मुकाबला जीत लिया.

इस बीच, अंतिम को जापान के अकारी फुजिनामी (एएफए) के खिलाफ 0-6 से हार का सामना करना पड़ा. जापानी पहलवान ने महिलाओं की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा क्वार्टर फाइनल में अपनी 128 बाउट की जीत का सिलसिला जारी रखा.

इसके अलावा, मानसी क्वाटर फाइनल (57 ग्राम) में तीन बार की मौजूदा विश्व चैंपियन त्सुगुमी सकुराई से 2-6 से हार गईं. अगर सकुराई फाइनल में पहुंचती है तो मानसी के पास रेपेचेज राउंड में प्रतिस्पर्धा करने का मौका होगा.
Asian Games LIVE: कंपाउंड तीरंदाजी में गोल्ड
भारत की ज्योति वेन्नम, अदिति स्वामी, परनीत कौर ने महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम फाइनल में स्वर्ण पदक जीता. अंतिम तीन शॉट्स में भारत ने परफेक्ट 30 का स्कोर किया. भारतीय टीम, चीनी ताइपे की तिकड़ी पर हावी रही. भारतीय तिकड़ी मुकाबले में पूरे समय  चीनी ताइपे की तिकड़ी पर हावी रही.
Asian Games LIVE: महिला टीम कंपाउंड तीरंदाजी फाइनल में
भारतीय तिकड़ी ने इंडोनेशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में अच्छी शुरुआती की है. टीम ने 175-163 के स्कोरलाइन से हराकर फाइनल में जगह बनाई और एक पदक पक्का किया.
Asian Games LIVE: पीवी सिंधु पदक की दौड़ से बाहर
पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा है. यह सिंधु के लिए बड़ी हार है. सिंधु पदक हासिल करने में नाकाम रहीं.
Asian Games LIVE: महिला टीम कंपाउंड तीरंदाजी का सेमीफाइनल मुकाबला शुरु
भारतीय तिकड़ी ने इंडोनेशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में अच्छी शुरुआती की है. टीम ने परफेक्ट 30 का स्कोर बनाया इंडोनेशिया  30 में से केवल 27 का ही स्कोर बना सका. भारतीय तीरंदाजों के लिए अच्छी शुरुआत. पदक की उम्मीद.
Asian Games LIVE: अंतिम पंघाल क्वार्टरफाइनल में पहुंची
भारत की अंतिम पंघाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. उन्होंने महिलाओं के फ्रीस्टली 53 किग्रा मुकाबले में उज्बेकिस्तान की जैस्मिना इम्मेवा को 11-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया है.
Asian Games LIVE: कमल जू जित्सु मुकाबला हारे

भारत के कमल सिंह तुर्कमेनिस्तान के रहमानोव से हार गए, जिन्होंने 2:0 से मुकाबला जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया. एशियाई खेलों में कमल के लिए बस इतना ही.
Asian Games LIVE: थोड़ी देर में कबड्डी टीम दिखेगी एक्शन में
भारतीय कबड्डी टीम चीनी ताइपे का सामना करने के लिए तैयार हैं. ऐसी है शुरुआती टीम

इंडिया: नितेश कुमार, प्रवेश, सुरजीत, विशाल भरद्वाज, अर्जुन देशवाल, नवीन कुमार, पवन कुमार सेहरावत (स)

Asian Games LIVE: रोलर स्केटिंग में भारतीय खिलाड़ी निचले पायदान पर
दो राउंड के बाद भारतीय खिलाड़ी आखिरी के दो स्थानों पर हैं.
Asian Games LIVE: पीवी सिंधु को पहले सेट में मिली हार
पीवी सिंधु पहले गेम में पिछड़ती हुई दिख रही हैं. चीनी खिलाड़ी ने पहला सेट 1-0 से अपने नाम कर लिया है. पहले सेट में सिंधु को 21-16 से हारा का सामना करना पड़ा है. अभी दो सेट और बाकी हैं. चीनी खिलाड़ी ने पहले ही सेट से मैच में अपनी पकड़ बनाई हुई थी. सिंधु ने बीच में वापसी का प्रयास किया, लेकिन सेट जीतने में वो नामाक रहीं.
Asian Games LIVE: बैडमिंटन में पीवी सिंधु का मैच शुरु
पीवी सिंधु की नजरें सेमीफाइनल में जगह बनाने पर हैं, जिससे कम से कम उनका कांस्य पदक तो पक्का हो जाएगा. उनका मुकाबला चीन की बिंगजियाओ हे से है. भारत को PV Sindhu से पदक की उम्मीद जरुर होगी.
Asian Games LIVE: पुरुष मैराथन फाइनल
पुरुष मैराथन फाइनल में भारत के मान सिंह 2:16:59 के समय के साथ 8वें स्थान पर रहे. इस आयोजन में दूसरे भारतीय एथलीट, अप्पाचांगदा बो बेलियप्पा ने 2:20:52 के समय के साथ 12वां स्थान हासिल किया. दोनों ही भारतीय खिलाड़ी पुरुष मैराथन फाइनल में पदक से चूके.
Asian Games LIVE: Sepaktakraw में भारत को मिली हार
Sepaktakraw में गोल्ड मेडल जीतती हुआ आ रही थाईलैंड ने पहले सेट में भारत को  21-12 से हरा दिया. भारतीय टीम को दूसरे सेट में भी हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ग्रुप बी मैच में 21-12, 21-10 से हारी.
Asian Games LIVE: कंपाउंड तीरंदाजी के सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम
मौजूदा विश्व चैंपियन ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति गोपीचंद स्वामी और परनीत कौर महिला कंपाउंड तीरंदाजी के सेमीफाइनल में पहुंची. भारतीय महिला टीम ने हॉन्ग कॉन्ग की तिकड़ी को 231-220 के स्कोर लाइन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
Asian Games LIVE: भारत की नजरें पदकों के शतक पर
नमस्कार स्वागत है आपका 19वें एशियन गेम्स की लाइव कवरेज में. भारत ने बुधवार को अपने पिछले एशियाई खेलों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है. भारत पहले ही 70 से अधिक पदक हासिल कर चुका है और टीम की कोशिश अब इस संख्या को 100 के पार पहुंचाना है. भारत के पास अभी 81 पदक हैं. भारतीय दल को पदकों के शतक तक पहुंचने के लिए 19 पदक और पदकों की जरुरत है. क्या यह किया जा सकता है? बिल्कुल, भारतीय खिलाड़ियों की कोशिश होगी को ऐसा जरुर करें.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com