विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2017

एमसीडी चुनाव परिणाम : पूर्व दिल्ली नगर निगम (EDMC) के जीतने वाले प्रत्याशियों की सूची

एमसीडी चुनाव परिणाम : पूर्व दिल्ली नगर निगम (EDMC) के जीतने वाले प्रत्याशियों की सूची
नई दिल्ली: दिल्‍ली की तीनों नगर निगमों में बीजेपी ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम में बीजेपी ने तीनों नगर निगम चुनावों में सबसे बेहतर परिणाम दिए हैं. इस निगम में बीजेपी की जीत आम आदमी पार्टी के लिए सबसे बड़ी हार है.  पार्टी के ज्यादातर बड़े नेता इस इलाके में रहते हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री भी इसी इलाके हैं और पार्टी का इसी इलाके में सबसे ज्यादा वर्चस्व रहा है.

बीजेपी को यहां की 64 सीटों में से तकरीबन दो-तिहाई सीटों पर कामयाबी मिली है. दिल्‍ली में सत्‍तारूढ़ आप दूसरे स्‍थान पर रही और शर्मनाक यह है कि पार्टी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाई.  कांग्रेस तीसरे स्‍थान पर रही. इसके अलावा नार्थ और दक्षिणी दिल्ली एमसीडी में भी बीजेपी का परचम लहराया है. कुल मिलाकर एमसीडी चुनावों में बीजेपी दो तिहाई सीटें जीत गई है. एमसीडी चुनाव में सर्वाधिक मतदान दक्षिणी दिल्ली निगम में हुआ. 

ये हैं पूर्व दिल्ली नगर निगम (EDMC) के जीतने वाले प्रत्याशियों की सूची -
 
चुनाव क्षेत्रविजेता / अग्रणीपार्टी
आनंद विहारगुंजन गुप्ताबीजेपी
अनारकलीरेखाबीजेपी
अशोक नगररीना माहेश्वरीबीजेपी
बाबरपुरकुसुम तौमरबीजेपी
भजनपुरागुरजीत कौरबीजेपी
ब्रह्मपुरीराजकुमार बल्लानबीजेपी
चौहान बांगर-आप
दल्लूपुराराजीव कुमारबीजेपी
दिलशाद कॉलोनीइंद्र झाबीजेपी
दिलशाद गार्डनबीएस पंवारबीजेपी
गौतम पुरीकृष्ण कुमार अग्रवालबीजेपी
गीता कॉलोनीनीलम भगतबीजेपी
घड़ौली-बीएसपी
घौंडादुर्गेश तिवारीबीजेपी
घौंडलीदीपक मल्होत्राबीजेपी
गोकलपुरीनिर्मला कुमारीबीजेपी
हर्ष विहारबिजेंद्रबीजेपी
आईपी एक्सटेंशनअर्पणा गोयलबीजेपी
जनता कॉलोनीसचिन शर्माबीजेपी
झिलमिलगीतिका पंकज लूथराकांग्रेस
जौहरीपुरकन्हैया लालबीजेपी
कल्याणपुरीकुलदीप कुमारआप
कांति नगरकंचन माहेश्वरीबीजेपी
करावल नगर-पूर्वपुनीत शर्माबीजेपी
करावल नगर-पश्चिमसत्यपाल सिंहबीजेपी
कर्दमपुरीसाजिदआप
खजूरी खासमनोज कुमार त्यागीआप
किशन कुंजहिमांशी पांडेबीजेपी
कोंडलीअतुल कुमार गुप्ताबीजेपी
कृष्णा नगरसंदीप कपूरबीजेपी
लक्ष्मीनगरसंतोषबीजेपी
मंडावलीशशी चांदनाबीजेपी
मौजपुर--
मयूर विहार फेज-Iकिरनबीजेपी
मयूर विहार फेज-IIभावना मलिकबीजेपी
मुस्तफाबादप्रवीनकांग्रेस
नंद नगरीरिंकुकांग्रेस
नेहरू विहारमो. ताहिर हुसैनआप
न्यू अशोक नगररजनी पांडेबीजेपी
न्यू सीमापुरीकृष्ण मिश्राबीजेपी
पांडव नगरगोविंद अग्रवालबीजेपी
पटपड़गंजविपिन बिहारी सिंहबीजेपी
प्रीत विहारबबिता खन्नाबीजेपी
रघुवरपुराश्यामसुंदर अग्रवालबीजेपी
राम नगरप्रवेश शर्माबीजेपी
रोहताश नगरसुमन लताबीजेपी
सबोलीहरीप्रकाश बहादुरबीजेपी
सादतपुरनीता बिष्ठबीजेपी
सीलमपुरशकिला बेगमबीएसपी
शाहदरानिर्मल जैनबीजेपी
शकरपुरनीतू त्रिपाठीबीजेपी
शास्त्री पार्करमेश चंद्र गुप्ताबीजेपी
शिव विहाररीना देवीबीजेपी
सोनिया विहारसुषमा मिश्राबीजेपी
श्रीराम कॉलोनीसहिष्ठाआप
सुभाष मोहल्लामिथलेश पांडेबीजेपी
सुंदर नगरी-आप
त्रिलोकपुरी-पूर्वरोहित कुमारआप
त्रिलोकपुरी-पश्चिमसरोजबीजेपी
विनोद नगरगीता रावतआप
विश्वास नगरअंजुबीजेपी
विवेक विहारसंजय गोयलबीजेपी
वेलकम कॉलोनीअजय शर्माबीजेपी
यमुना विहारप्रमोद गुप्ताबीजेपी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com