विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2019

कन्हैया कुमार ने गिरिराज सिंह को लेकर किया तंज, कहा- बेगूसराय आने से...

कन्हैया कुमार (kanhaiya kumar) ने गिरिराज सिंह Giriraj Singh) को लेकर एक ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा कि बताइए, लोगों को ज़बरदस्ती पाकिस्तान भेजने वाले ‘पाकिस्तान टूर एंड ट्रेवेल्स विभाग’के वीज़ा-मंत्री जी नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर हर्ट हो गए.

कन्हैया कुमार ने गिरिराज सिंह को लेकर किया तंज, कहा- बेगूसराय आने से...
कन्हैया कुमार ने गिरिराज सिंह पर साधा निशाना
नई दिल्ली:

बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से भाकपा उम्मीदवार और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (kanhaiya kumar) ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) पर तंज किया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि मंत्री जी ने तो कह दिया बेगूसराय को वणक्कम (नमस्कार). कन्हैया कुमार (kanhaiya kumar) ने गिरिराज सिंह Giriraj Singh) को लेकर एक ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा कि बताइए, लोगों को ज़बरदस्ती पाकिस्तान भेजने वाले ‘पाकिस्तान टूर एंड ट्रेवेल्स विभाग'के वीज़ा-मंत्री जी नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर हर्ट हो गए. मंत्री जी ने तो कह दिया बेगूसराय को वणक्कम. बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब कन्हैया कुमार (kanhaiya kumar) ने गिरिराज सिंह Giriraj Singh) को लेकर टिप्पणी को हो.

JDU ने बताया कन्हैया कुमार का समर्थन क्यों नहीं कर रही RJD? कहा- ये लालू यादव की रणनीति का हिस्सा

इससे पहले कन्हैया ने गिरिराज पर यह कहते हुए चुटकी ली थी कि बैट्समैन फ़ील्ड पर उतरने को तैयार नहीं है और टीम जीत की ख़ुशी में मिठाइयां खिला रही है. ऐसा सिर्फ़ भाजपा में हो सकता है. नो लॉजिक, ऑनली मैजिक. लेकिन बेगूसराय की जनता जानती है कि कौन उसके लिए हर हाल में मैदान में डटकर खड़ा रहेगा . ध्यान हो कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय से लोकसभा चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई थी. लेकिन जब पार्टी ने उन्हें बेगूसराय से ही मैदान में उतारा तो उन्होंने इस फैसले को लेकर नाराजगी जताई.

बेगूसराय सीट से लड़ने में आनाकानी करने के पीछे गिरिराज सिंह का आत्म सम्मान या कन्हैया कुमार?

गिरिराज सिंह की नाराजगी की खबरों के सार्वजनिक होने के बाद कन्हैया ने सिंह की तुलना होमवर्क पूरा न करने की स्थिति में स्कूल जाने से मना करने वाले बच्चे से की. कुछ दिन पहले भाकपा ने कन्हैया कुमार को बेगूसराय से मैदान में उतारने का ऐलान किया था. खुदको बेगूसराय से भाकपा उम्मीदवार बनाए जाने पर कन्हैया ने ट्वीट कर कहा था कि आम जन की भावना का ध्यान रखते हुए हमारी पार्टी ने देशहित में कट्टरवादी सोच के प्रतिनिधि और केंद्र सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह के ख़िलाफ़ बेगूसराय से चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है. यह लड़ाई ‘सच और झूठ'व ‘हक़ और लूट' के बीच की है. यह लड़ाई ''कट्टर सोच और युवा जोश'' के बीच की भी है. 

VIDEO: बेगूसराय से चुनाव लड़ेंगे कन्हैया कुमार.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: