विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2019

बेगूसराय में कन्हैया कुमार के समर्थकों और ग्रामीणों के बीच मारपीट, मौके पर बुलानी पड़ी पुलिस

कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के समर्थकों और स्थानीय लोगों के एक समूह के बीच रविवार को उस समय झड़प हो गई जब कुमार को रोड शो के दौरान यहां काले झंडे दिखाए गए.

बेगूसराय में कन्हैया कुमार के समर्थकों और ग्रामीणों के बीच मारपीट, मौके पर बुलानी पड़ी पुलिस
कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
बेगूसराय:

बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट (Begusarai Seat) से चुनावी अखाड़े में उतरे कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के समर्थकों और स्थानीय लोगों बीच रविवार को झड़प हो गई. झड़प उस समय हुई जब कन्हैया कुमार को रोड शो के दौरान काले झंडे दिखाए गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब 12 से अधिक स्थानीय युवकों ने क्षेत्र के गढपुरा खंड के कोराय गांव में रोड शो निकाल रहे कुमार के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें काले झंडे दिखाए. उन्होंने कहा कि एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और उसने स्थिति को नियंत्रण में किया. अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. आपको बता दें कि बेगूसराय (Begusarai Seat) पर जेएनयू (JNU) के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार का मुकाबला केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) और राजद के तनवीर हसन (Tanveer Hasan) से है. कन्हैया सीपीआई (CPI) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

कन्हैया कुमार का PM मोदी पर तंज, 'कुश्ती लड़े नहीं और वॉकओवर लेकर घूम रहे हैं...

कन्हैया कुमार लगातार अपने प्रतिद्वंदियों पर निशाना भी साधते रहे हैं. एक दिन पहले ही कन्हैया कुमार ने Facebook पोस्ट लिखकर और ट्वीट कर बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) पर निशाना साधा था. कन्हैया कुमार ने लिखा, चुनाव भी दिलचस्प चीज़ है. वीज़ा मंत्री जी को बेगूसराय में नानी की याद आती है और केरल देखकर पाकिस्तान की. मतलब पूरी दुनिया की याद आ जाती है, बस जनता और उसके मुद्दों की याद कभी नहीं आती. लेकिन मंत्री जी भूलिएगा मत, हम सब बेगूसरैया हैं और जुमलेबाज़ों को ताता थैया कराना हमें अच्छी तरह से आता है.' (इनपुट-भाषा से भी)

क्या चुनाव के बाद शादी करेंगे कन्हैया कुमार, जानिये क्या मिला जवाब?

VIDEO: गिरिराज सिर्फ पीएम की चापलूसी कर सकते हैं : कन्‍हैया कुमार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com