बीजेपी ने सोमवार को जारी अपने संकल्प पत्र में 1 लाख रूपये तक के कृषि कर्ज को ब्याज मुक्त बनाने, 2025 तक देश को 5 लाख डालर की अर्थव्यवस्था बनाने, कर की घटी दर रखने तथा 2024 तक बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रूपये का पूंजीगत निवेश करने का वादा किया. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के घोषणापत्र की आलोचना की है. कांग्रेस पहले ही लोकसभा चुनाव को लेकर घोषणापत्र जारी कर चुकी है. जिसमें न्याय योजना के तहत गरीबों को 72 हजार सालाना देने का वादा किया है. कांग्रेस इस योजना को गेमचेंजर मान रही है. हालांकि कई विशेषज्ञों का कहना है कि कांग्रेस की इस योजना को लागू करना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि इसके लिए पैसा कहां से आएगा. हालांकि पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का कहना है कि वित्तीय अनुशासन के दम पर इस व्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा. दूसरे कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इसमें राज्यों से भी मदद ली जाएगी.
फिलहाल दोनों ही बड़ी पार्टियों ने अपना-अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. दोनों ओर से कई लोकलुभावन योजनाओं का ऐलान किया गया है. लेकिन दोनों ओर से कई ऐसी योजनाओं का ऐलान किया किया गया है जिनका असर गेमचेंजर साबित हो सकता है. हालांकि कांग्रेस और बीजेपी दोनों के घोषणापत्र में अनुच्छेद 370 और आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट यानी अफस्पा को लेकर बहस शुरू हो गई है.
BJP के संकल्प पत्र को राहुल गांधी ने बताया 'बंद कमरे' में तैयार घोषणा-पत्र, कहा- घमंड झलक रहा है
बीजेपी के घोषणापत्र की बड़ी बातें
- किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की मदद दी जाएगी
- छोटे दुकानदार और किसानों को पेंशन, 50 लाख तक का कर्ज
- अनुच्छेद 370 खत्म करने का वादा, आतंकवाद पर जीरो टोलेरेंस
- एक लाख तक का कर्ज लेने वाले किसानों से ब्याज नहीं लिया जाएगा
- हर परिवार को पक्का घर, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन और शौचालय
- 22 सेक्टर में रोजगार की संभावनाएं, मुद्रा लोन देने का वादा
- 75 मेडिकल कॉलेज, 200 नए केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय
सुषमा स्वराज ने आतंकवाद के मुद्दे पर क्यों कहा- राहुल गांधी हटवा लें SPG की सुरक्षा
कांग्रेस के घोषणापत्र की बड़ी बातें
- किसान बजट लाने का वादा, कर्ज न दे पाएं तो आपराधिक केस दर्ज नहीं होगा
- देशद्रोह की धारा खत्म करेंगे, अनुच्छेद 370 में बदलाव नहीं
- जीएसटी को सरल किया जाएगा.
- गरीब परिवारों को 72 हजार रुपये सालाना
- 22 लाख सरकारी नौकरी, 10 लाख मौके गांवों में
- जीडीपी का 6 फीसदी शिक्षा पर खर्च होगा
संकल्प पत्र में जन-मन की बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं