Naseeruddin Shah
नई दिल्ली:
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) 17 सितम्बर को यहां 'बिलव्ड डेल्ही : ए मुगल सिटी एंड हर ग्रेटेस्ट पोएट्स' किताब का विमोचन करेंगे जिसके लेखक दिल्ली के सैफ महमूद हैं. एक बयान के अनुसार, किताब पर नसीरुद्दीन शाह और गीतकार कौसर मुनीर के बीच चर्चा होगी. इसके अलावा अनंत रैना द्वारा फोटोग्राफी प्रस्तुतिकरण भी किया जाएगा.
कार्यक्रम में उर्दू कविता के मुख्य केंद्र के बतौर दिल्ली को प्रदर्शित किया जाएगा, उन खास जगहों की चर्चा होगी जहां उर्दू शायरी के बड़े काम हुए और जिनका जिक्र इस किताब में है.
बलात्कार के मामलों पर बोले नसीरुद्दीन शाह, दोषियों के बजाए लड़कियों को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है...
सैफ महमूद एक वकील और सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो उर्दू कविताओं का शौक रखते हैं.
(इनपुट- आईएएनएस)
कार्यक्रम में उर्दू कविता के मुख्य केंद्र के बतौर दिल्ली को प्रदर्शित किया जाएगा, उन खास जगहों की चर्चा होगी जहां उर्दू शायरी के बड़े काम हुए और जिनका जिक्र इस किताब में है.
बलात्कार के मामलों पर बोले नसीरुद्दीन शाह, दोषियों के बजाए लड़कियों को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है...
सैफ महमूद एक वकील और सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो उर्दू कविताओं का शौक रखते हैं.
(इनपुट- आईएएनएस)
VIDEO: 'द ग्लास हाउस: अ ईयर ऑफ़ आवर डेज़': घर खरीदने निकले जोड़े की कहानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं