विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 22, 2022

Shahrukh Khan की फेक फोटो के भी फैंस हुए दीवाने, आप भी इस तरह कर सकते हैं इस लुक को कॉपी

Shahrukh Khan की हालिया वायरल फोटो पर फैंस दिल हारते नजर आ रहे हैं. अगर आप भी इनमें से एक हैं तो इस तरह कर सकते हैं इस लुक को कैरी.

Read Time: 3 mins
Shahrukh Khan की फेक फोटो के भी फैंस हुए दीवाने, आप भी इस तरह कर सकते हैं इस लुक को कॉपी
Shahrukh Khan की ही तरह आप भी दिख सकते हैं हैंडसम,
नई दिल्ली:

हाल ही में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की एक फोटो खूब वायरल हो रही है जिसमें शाहरुख अनदेखे लुक में नजर आ रहे हैं. लेकिन, इस लुक के बारे में ज्यादा बात करें उससे पहले ही आपको बता दें कि ये लुक फेक और फोटोशॉप्पड है जिसे एक इंस्टाग्राम पेज ने पोस्ट किया है. असल में शाहरुख की इस फोटो को सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने लगभग 4 साल पहले खींचा था और अब इस फोटो की अफवाहों को दरकिनार करते हुए एकबार फिर से शेयर किया है. पर फोटो चाहे फेक हो या रियल शाहरुख लग बेहद स्मार्ट और हैंडसम रहे हैं. आप भी अगर शाहरुख के इस लुक को फॉलो करना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके बेहद काम आएंगे. 

लड़के इस तरह रखें लंबी दाढ़ी और बाल | Beard And Hair Grooming Tips For Men 

  • लड़के अगर लंबी दाढ़ी (Beard) चाहते हैं तो उन्हें कुछ महीने दाढ़ी शेव और ट्रिम नहीं करनी चाहिए. यही बालों के साथ भी करना है. जब थोड़े बाल बढ़ने लगें तो हल्का ट्रिम करना शुरु करें.
  • 3-9 महीनों में आपकी दाढ़ी और बाल अच्छे-खासे लंबे हो जाएंगे. 
  • अपनी दाढ़ी को मुलायम बनाए रखने के लिए उसमें तेल लगाएं और अलग से एक कंघी लेकर उसे झाड़ें. 
  • दाढ़ी और बालों में नियमित शैंपू और कंडीशनर करें. 
  • चेहरे के किनारे और गालों पर उगी दाढ़ी को भी ट्रिम करते रहें. 
  • आपकी दाढ़ी आपके फेस शेप के अनुसार हो इस बात का ध्यान रखें. अपनी मूंछों को स्टाइल करना ना भूलें. 
  • जितनी ग्रूम्ड आपकी बियर्ड दिखेगी उतने ही अच्छे आप लगेंगे, इसलिए सही प्रोडक्ट्स और टूल्स का इस्तेमाल करें. 
  • अपनी दाढ़ी को स्टाइल करने के लिए आप बियर्ड बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

छोटा पैकेट, बड़ा धमाका : राजस्थानी बच्चे ने लोकगीत से मोह लिया इंटरनेट को

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बिना नींद की दवाइयों के भी माइग्रेन और सिर दर्द में चैन से सो सकते हैं आप, डॉक्टर ने बताए आसान तरीके
Shahrukh Khan की फेक फोटो के भी फैंस हुए दीवाने, आप भी इस तरह कर सकते हैं इस लुक को कॉपी
इन 8 फलों में होता है सबसे ज्यादा और सबसे कम शुगर, जानिए उनके नाम
Next Article
इन 8 फलों में होता है सबसे ज्यादा और सबसे कम शुगर, जानिए उनके नाम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;