
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जानती हैं कि कैसे अपनी ब्यूटी को फ्लीक पर रखना है. और अगर आपको विश्वास नहीं है, तो आप उनकी इन लेटेस्ट तस्वीरें को देख सकते हैं, जिनमें उनकी ब्यूटी एकदम पॉइंट पर नज़र आ रही है. मेकअप सेशन के बीच बल्ब-रिम वाले शीशे के सामने अनुष्का शर्मा किसी ड्रीम गर्ल की तरह नज़र आ रही हैं. उनका चेहरा काफी चमकदार है और उनके गालों पर हल्का ब्लश है. उन्होंने आई लैशेस के ऊपर ब्राउन आई मेकअप किया है, और लिप्स को उन्होंने न्यूट्रल रखा है. अनुष्का ने अपने बालों को ग्लॉसी कर्ल लुक दिया है. अगर आप भी कम से कम ग्लैम मेकअप इंस्पिरेशन चाहती हैं, तो आप अनुष्का शर्मा से कई ब्यूटी टिप्स ले सकती हैं.
पिछले महीने बीच हॉलिडे पर, उन्होंने अपने सफर के दौरान एक खूबसूरत तस्वीर साझा की थी. यहां अनुष्का ने न्यूड मेकअप लुक लिया है. अनुष्का ग्रे और ब्लैक स्ट्राइप वाले स्विमसूट में अमेज़िंग लग रही हैं. उनकी इस ड्रेस में शॉल्डर डिटेलिंग है. अनुष्का ने अपने आउटफिट के साथ हूप इयररिंग्स और सन हैट को पेयर किया है.
अनुष्का शर्मा बीच के किनारे सन हैट के साथ स्विमसूट में स्टनिंग लग रही हैं. उनका चेहरा टैन कॉम्प्लेक्शन में भी ग्लो कर रहा है. अनुष्का ने यहां भी मिनिमल मेकअप लुक लिया है. उन्होंने बालों को नीचे से कर्ल किया है. अनुष्का इस लुक में कमाल की लग रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं