विज्ञापन

लिफाफे देना छोड़ो! ये रहे दूल्हा-दुल्हन के लिए 5 गिफ्ट ऑप्शन, जिंदगीभर तोहफा याद रखेगा कपल

5 Wedding Gift Ideas: आज हम आपके लिए 5 ऐसे गिफ्टिंग ऑप्शन्स लेकर आए हैं जो दूल्हा-दुल्हन को तो पसंद आएंगे ही साथ में आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा. इसके अलावा ये तोहफा न्यूली वेड कपल भी जिंदगीभर याद रखेगा.

लिफाफे देना छोड़ो! ये रहे दूल्हा-दुल्हन के लिए 5 गिफ्ट ऑप्शन, जिंदगीभर तोहफा याद रखेगा कपल
शादी में कपल को क्या गिफ्ट दें?
File Photo

Shadi mai Kya Gift Dena Chahiye: शादी का सीजन शुरू हो गया है और अधिकतर घरों में कार्ड भी पहुंच गया है. किसी के यहां रिश्तेदार की शादी है तो किसी के यहां दोस्त की शादी. ऐसे में दिमाग में यही सवाल आता है कि शादी में क्या गिफ्ट दिया जाए जो ज्यादा महंगा भी न हो और दूल्हा-दुल्हन को भी पसंद आ जाए. कई लोग इससे बचने के लिए सीधा लिफाफा ही दे देते हैं. लेकिन अगर आपको इस बार लिफाफे की जगह कुछ अच्छा गिफ्ट देना है तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपके लिए 5 ऐसे गिफ्टिंग ऑप्शन्स लेकर आए हैं जो दूल्हा-दुल्हन को तो पसंद आएंगे ही साथ में आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा. इसके अलावा ये तोहफा न्यूली वेड कपल भी जिंदगीभर याद रखेगा. 

यह भी पढ़ें: Sarojini Nagar Market खुली है या नहीं? Winter Shopping के लिए जा रहे हैं, तो पहले जान लें ये बात

1. कस्टमाइज्ड ज्वेलरी

आजकल कस्टमाइज्ड ज्वेलरी काफी ज्यादा ट्रेंड में है. आप शादी के मौके पर न्यूली वेड कपल को कस्टमाइज्ड ज्वेलरी गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं. इसमें आप दूल्हा-दुल्हन का नाम, शादी की तारीख को जोड़ सकते हैं, इससे दोनों के रिश्ते में मजबूती भी आएगी और कपल के लिए गिफ्ट यादगार भी बन जाएगा. 

2. फोटो फ्रेम

फोटो फ्रेम एक किफायती और शानदार गिफ्टिंग ऑप्शन है. आप कोई बड़ा सा फोटो फ्रेम भी चुन सकते हैं जिसमें कपल की कोई यादगार फोटो आप लगवा सकते हैं. इसके अलावा आजकल बाजार में और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर 5-10 सेट वाले फोटो फ्रेम भी उपलब्ध हैं जिसमें कई सारी तस्वीरें लगाई जा सकती हैं. साथ ही ये दीवार पर बहुत खूबसूरत भी लगता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Pexels

3. किचन अप्लायंसेज

अक्सर शादी के बाद कपल किचन में नई-नई तरह की डिशेज बनाना पसंद करते हैं. ऐसे में आप उन्हें ब्लेंडर, चॉपर, कॉफी मेकर, इंडक्शन, OTG या टोस्टर, इलेक्ट्रिक कुकर या स्टेनलेस स्टील कुकवेयर जैसे किचन अप्लायंसेज गिफ्ट में दे सकते हैं. खरीदने से पहले आप अलग-अलग दुकानों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर कीमत की तुलना जरूर कर लें.

4. शोपीस

शादी पर आप दूल्हा-दुल्हन को शोपीस भी गिफ्ट में दे सकते हैं. ये देखने में काफी ज्यादा क्लासी लगते हैं और घर की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करते हैं. आप प्राचीन ग्रामाफोन, लाफिंग बुद्धा, दो हंसों का जोड़ा तोहफे में दे सकते हैं.

5. कपल वॉच

दूल्हा-दुल्हन को देने के लिए कपल वॉच काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ये उनके रोजाना काम भी आएगी. ये गिफ्टिंग ऑप्शन काफी ज्यादा किफायती भी साबित हो सकता है. आप अपने बजट अनुसार इसे खरीद सकते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com