Is it okay to eat bajra every day: सर्दी का मौसम ऐसा समय होता है जब शरीर को थोड़ी ज्यादा गर्मी, ज्यादा एनर्जी और ज्यादा पौष्टिक खाना चाहिए होता है. इस मौसम में लोग अधिक बीमार पड़ते हैं, ऐसे में डाइट में पोषक तत्वों से भरपूर चीजों को शामिल करने की सलाह दी जाती है. इन्हीं चीजों में से एक है बाजरा. हेल्थ एक्सपर्ट बाजरा को सुपरफूड बताते हैं. इसे खाने से आपको एक साथ कई लाभ मिल सकते हैं. मशहूर न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता शाह पांचाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर ठंड में बाजरा खाने के कुछ ऐसे ही लाभ बताए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-
पेट साफ करने के लिए सबसे अच्छा चूर्ण कौन सा है? जानें क्या खाने से दूर होगी कब्ज की दिक्कत
सर्दी में रोज बाजरा खाने से क्या होता है?
नंबर 1- शरीर को मिलती है प्राकृतिक गर्माहटन्यूट्रिशनिस्ट बताती हैं, बाजरा एक 'वॉर्मिंग फूड' है, यानी यह शरीर को अंदर से गर्म रखता है. ठंड के दिनों में जब शरीर जल्दी ठंडा पड़ जाता है, बाजरा खाने से शरीर का तापमान संतुलित रहता है और ठंड ज्यादा महसूस नहीं होती.
नंबर 2- पाचन सुधारता है और एसिडिटी कम करता हैबाजरा फाइबर से भरपूर होता है. यह आंतों को मजबूत बनाता है और कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं में राहत देता है. जिन लोगों का विंटर में पाचन कमजोर हो जाता है, उनके लिए बाजरा एक बेहतरीन अनाज है.
नंबर 3- धीरे-धीरे एनर्जी देता हैबाजरा में कॉम्प्लेक्स कार्ब्स होते हैं, जो धीरे-धीरे पचते हैं. इससे शरीर को लंबे समय तक एनर्जी मिलती रहती है. यह उन लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद है जो दिनभर एक्टिव रहते हैं या जल्दी थक जाते हैं.
नंबर 4- ब्लड शुगर को कंट्रोल रखता हैबाजरा शुगर को तेजी से बढ़ने नहीं देता. इसलिए यह डायबिटीज वाले लोगों के लिए भी अच्छा माना जाता है. इसमें मौजूद हाई फाइबर और प्रोटीन मिलकर ब्लड शुगर लेवल को संतुलित रखते हैं.
नबर 5- क्रेविंग कम करता है और पेट देर तक भरा रखता हैबाजरा बहुत सैटिसफाइंग अनाज है. इसे खाने के बाद लंबे समय तक भूख नहीं लगती. इससे अनहेल्दी स्नैकिंग कम होती है और वजन को कंट्रोल में रखना आसान होता है.
नंबर 6- आयरन बढ़ाता हैबाजरा आयरन से भरपूर होता है. इसे नियमित रूप से खाने से हीमोग्लोबिन और ऊर्जा दोनों बढ़ती हैं. सर्दियों में जो लोग सुस्ती या कमजोरी महसूस करते हैं, वे इससे काफी लाभ पा सकते हैं.
नंबर 7- स्किन और इम्यूनिटी को मजबूत बनाता हैसर्दियों में त्वचा रूखी होने और इम्यूनिटी कमजोर होने की समस्या आम है. बाजरा में मौजूद मिनरल्स और प्रोटीन स्किन को हेल्दी बनाते हैं और शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं.
इस तरह बाजरा आपके लिए भी सुपरफूड हो सकता है. इसे अपनी डाइट में शामिल कर आप एक साथ कई फायदे पा सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं