
Is camphor good for hair: कपूर यानी कैम्फर लगभग हर भारतीय घर में पाया जाता है. लोग इसका इस्तेमाल पूजा के लिए ज्यादा करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूजा-पाठ से अलग कपूर आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद हो सकता है? आइए हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) से जानते हैं बालों में कपूर लगाने से क्या होता है या किन लोगों के लिए बालों में कपूर लगाना फायदेमंद हो सकता है, साथ ही जानेंगे इसे इस्तेमाल करने का आसान तरीका.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
दरअसल, जावेद हबीब ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हेयर एक्सपर्ट बताते हैं, कपूर का इस्तेमाल एक पारंपरिक लेकिन बेहद असरदार तरीका है, जिससे कई तरह की हेयर प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाया जा सकता है. खासकर अगर आप डैंड्रफ, स्कैल्प पर जलन और खुजली से परेशान हैं, तो कपूर का इस्तेमाल आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है.
कैसे करें इस्तेमाल?- इसके लिए कपूर को पीसकर पाउडर बना लें.
- अब, आधा चम्मच कपूर के पाउडर को 4 चम्मच नारियर के तेल में डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- इस मिश्रण को ब्रश की मदद से बालों की जड़ों में लगाएं.
- 30 मिनट बाद पहले पानी और फिर शैंपू से बाल धो लें.
जावेद हबीब के मुताबिक, हफ्ते में बस एक बार ये तरीका अपनाने से आपको न केवल डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा, बल्कि कपूर स्कैल्प को साफ करने में भी मदद करता है, जिससे स्कैल्प पर जलन और खुजली जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
कैसे दिखाता है असर?जावेद हबीब से अलग कई रिपोर्ट्स के नतीजे बताते हैं कि कपूर में एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. ऐसे में इसे स्कैल्प पर लगाने से डैंड्रफ की समस्या को कम करने में मदद मिल सकती है. इससे अलग कपूर की ठंडी तासीर स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है, जिससे बालों के रोम को मजबूत करने में मदद मिल सकती है. हालांकि, कपूर के इस्तेमाल से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं