Is it good to drink hot water in the morning: कहते हैं कि अगर दिन की शुरुआत हेल्दी तरीके से की जाए, तो आप पूरे दिन खुद को फिट और स्वस्थ महसूस करते हैं. सुबह-सुबह आप जो कुछ भी खाते या पीते हैं, उससे आपकी पूरे दिन की एनर्जी प्रभावित होती है. खासकर सुबह खाली पेट गर्म पानी पीना बेहद फायदेमंद माना जाता है. हाल ही में बोर्ड-सर्टिफाइड MD डॉक्टर जॉन वेलेंटाइन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने खाली पेट गर्म पानी पीने के कुछ ऐसे ही फायदे बताए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-
Vitamin B12 का भंडार है ये चीज, रोज बस 1 चम्मच खाने से शाकाहारी लोगों को भी मिल जाएगा 100% बी12
खाली पेट गर्म पानी पीने से क्या होता है?
नंबर 1- शरीर की डिटॉक्स प्रक्रिया तेज होती हैडॉक्टर जॉन बताते हैं, सुबह गर्म पानी पीते ही शरीर का लिम्फैटिक सिस्टम एक्टिव हो जाता है. इससे शरीर में जमा टॉक्सिन्स बाहर निकलने लगते हैं. गर्म पानी आंतों को आराम देता है, जिससे मल त्याग आसान होता है और शरीर हल्का महसूस करता है.
नंबर 2- फैट लॉस में मदद मिलती हैडॉक्टर के अनुसार, अगर आप लगातार गर्म पानी पीते हैं, तो तीसरे ही दिन से आपका मेटाबॉलिज्म तेज होने लगता है. इससे शरीर में जमा एक्स्ट्रा फैट बर्न होने लगता है. यानी सुबह केवल गर्म पानी पीने से भी वजन घटाने में मदद मिल सकती है.
नंबर 3- ब्लड सर्कुलेशन और बॉडी फंक्शन में सुधारलगातार एक हफ्ते तक गर्म पानी का सेवन करने पर, ब्लड वेसल्स फैलती हैं, खून का प्रवाह बेहतर होने लगता है, न्यूट्रिएंट्स तेजी से शरीर के हर हिस्से तक पहुंचते हैं और मेटाबॉलिक वेस्ट जल्दी बाहर निकलता है. इससे शरीर में एनर्जी बढ़ती है, थकान कम होती है और पाचन तंत्र भी बेहतर काम करता है.
नंबर 4- पाचन मजबूत और ब्लोटिंग कमगर्म पानी पाचन एंजाइम को सक्रिय करता है, जिससे भोजन जल्दी टूटता है. इससे गैस, ब्लोटिंग, अपच जैसी समस्याएं काफी हद तक कम हो सकती हैं.
नंबर 5- सिरदर्द और माइग्रेन में राहतअगर आपको डिहाइड्रेशन या मसल टेंशन की वजह से सिरदर्द होता है, तो गर्म पानी एक प्राकृतिक उपाय की तरह काम कर सकता है. यह मांसपेशियों को रिलैक्स करता है और शरीर में हाइड्रेशन संतुलित बनाता है. इससे माइग्रेन में भी राहत मिल सकती है.
नंबर 6- स्किन पर बढ़ जाता है ग्लोगर्म पानी शरीर से टॉक्सिन निकालता है और त्वचा की हाइड्रेशन बढ़ाता है. इससे त्वचा साफ होती है, स्किन की इलास्टिसिटी सुधरती है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो दिखने लगता है.
इस तरह सुबह खाली पेट पिया गया बस एक गिलास गर्म पानी आपकी त्वचा और शरीर दोनों को बेहतर बना सकता है. ऐसे में आप भी इसे आज से ही अपने रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं