विज्ञापन

रिलेशनशिप में Floodlighting का मतलब क्या है, इसे सबसे बड़ा Red Flag क्यों बता रहे हैं Gez Z?

Floodlighting को आजकल की युवा पीढ़ी, खासकर Gen Z किसी भी रिश्ते में सबसे बड़ा रेड फ्लैग बता रही है. ऐसे में आइए जानते हैं इस नए डेटिंग टर्म का मतलब क्या है.

रिलेशनशिप में Floodlighting का मतलब क्या है, इसे सबसे बड़ा Red Flag क्यों बता रहे हैं Gez Z?
What is Floodlighting: क्या है फ्लड लाइटिंग का मतलब?

Relationship Trend: प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है. हालांकि, जनरेश जेड़ के जमाने में प्यार करने, निभाने और प्यार को देखने का नजिरा पूरी तरह बदल चुका है. इनमें से कई बदलाव अच्छे भी हैं. जैसे आजकल की युवा पीढ़ी, खासकर Gen Z, रिलेशनशिप में हर उन छोटी-छोटी बातों पर गौर करती है, जो पहले ज्यादा ध्यान नहीं दी जाती थीं. इसके अलावा Gen Z में रिश्ते को लेकर नए-नए टर्म्स (New Dating Terms) भी आ गए हैं. इन दिनों एक ऐसा ही टर्म सुर्खियों में बना हुआ है, जिसे  फ्लड लाइटिंग (Floodlighting) कहा जा रहा है. इतना ही नहीं,  Gen Z किसी भी रिलेशनशिप में फ्लड लाइटिंग को सबसे बड़ा रेड फ्लैग बता रहे हैं. ऐसे में आइए आसान शब्दों में समझते हैं कि आखिर ये फ्लड लाइटिंग है क्या-

क्या है फ्लड लाइटिंग का मतलब? (What is Floodlighting?)

दरअसल, जब सामने वाला व्यक्ति अटेंशन पाने के लिए रिश्ते के शुरुआत में ही खुद को लेकर चीजें ओवरशेयर करने लगे, तो इसे फ्लड लाइटिंग कहा जाता है. आसान शब्दों में समझें, तो रिलेशनशिप की शुरुआत में ही अगर कोई शख्स आपसे अटेंशन पाने के लिए विक्टिम कार्ड प्ले करता है, अपने बारे में अचानक ही बहुत पर्सनल चीजें शेयर कर रहा है या हर बार एक्स का ट्रॉमा शेयर कर आपसे सहानुभूति पाने की कोशिश कर रहा है, तो समझ जाएं की ये फ्लड लाइटिंग है. इसे ट्रॉमा डंपिंग भी कहा जाता है.

Ghibli Portraits ChatGpt: क्या है वायरल Ghibli Trend, क्या आप जानते हैं क्यों फेमस है जापान का स्टूडियो झिबली

फ्लड लाइटिंग को क्यों रेड फ्लैग बता रहे हैं Gen Z? 

गौरतलब है कि Gen Z के लोग अपने मानसिक स्वास्थ्य या मेंटल पीस को सबसे ऊपर रखते हैं. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति बार-बार केवल अटेंशन पाने के लिए अपना ट्रॉमा उनके साथ शेयर करता है, तो इससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है. खासकर किसी रिश्ते की शुरुआत में ही इस तरह की कंडीशन तनाव को ज्यादा बढ़ा सकती है, जबकि किसी भी रिश्ते में खुश रहना और मेंटल पीस होना सबसे जरूरी है. ऐसे में Gen Z फ्लड लाइटिंग को सबसे बड़ा Red Flag बताते हैं.

कैसे समझें कि आपका पार्टनर फ्लड लाइटिंग कर रहा है? (Sign of flood lighting)
  • अगर आपका पार्टनर या आपकी डेट पहली ही मुलाकात में अपना कोई बड़ा ट्रॉमा आपके साथ शेयर करने लगे, तो ये फ्लड लाइटिंग का साइन है.
  • अगर हर बार आपसे छोटी-बड़ी लड़ाई होने के बाद वो इमोशनल होकर अटेंशन पाने की या विक्टिम कार्ड प्ले करने की कोशिश करें, तो चीजों को ध्यान से समझें.
  • अगर बातचीत में बस उनके ही संघर्ष और समस्याओं की चर्चा हो, तो ये फ्लड लाइटिंग का साइन हो सकता है.
  • इन सब से अलग अगर आप रिलेशनशिप में खुद को भावनात्मक रूप से थका हुआ महसूस करने लगें, तो ऐसा फ्लड लाइटिंग की वजह से हो सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: