Weight Loss: वजन घटाने के लिए खानपान पर खासतौर से ध्यान दिया जाता है. हम जो कुछ खाते-पीते हैं उसका सीधा असर हमारे शरीर और सेहत पर पड़ता है. लेकिन, वजन कम करने के लिए पूरी तरह से डाइटिंग करना आसान काम नहीं है पर कुछ हद तक खाने-पीने में बदलाव करके भी वजन घटाने की कोशिश की जा सकती है. यहां ऐसी ही एक ड्रिंक का जिक्र किया जा रहा है जिसे रात के समय पीने पर फैट बर्न (Fat Burn) होने में मदद मिल सकती है. यह ड्रिंक है ग्रीन टी. वेट लॉस में ग्रीन टी (Green Tea) किस तरह कारगर है और इसका शरीर पर कैसा असर दिखता है जानिए यहां.
वजन घटाने के लिए ग्रीन टी | Green Tea For Weight Loss
ग्रीन टी हेल्दी ड्रिंक्स में गिनी जाती है, लेकिन यह सिर्फ हेल्दी ही नहीं बल्कि वजन घटाने में बेहद असरदार भी है. ग्रीन टी में विटामिन और खनिज पाए जाते हैं और यह एक लो कैलोरी ड्रिंक है जो मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त रखती है और शरीर की फैट बर्न करने की क्षमता को बढ़ाती है. हालांकि, आपको तेजी से वजन घटाने के लिए सिर्फ ग्रीन टी पर ही निर्भर नहीं रहना होगा बल्कि थोड़ी बहुत एक्सरसाइज और वॉक आदि भी करें जिससे आपका वजन घटाने का प्रोसेस बूस्ट हो सके.
ग्रीन टी में कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी होते हैं जो शरीर को फ्री रेडिक्ल्स से होने वाले डैमेज से भी बचाते हैं. इसके अलावा, इसमें बीटा-कैरोटीन होते हैं जो सेहत को अच्छा रखता है और केटेचिन होता है जो मेटाबॉलिज्म बूस्ट करने और वजन कम करने में मदद करता है. ग्रीन टी पीने पर शरीर का मेटाबॉलिक रेट (Metabolic Rate) बढ़ता है, फैट ऑक्सीडेशन बढ़ता है और इंसुलिन एक्टिविटी बेहतर होती है.
Jawed Habib का यह आयुर्वेदिक नुस्खा क्या आपको पता है, अगर आजमा लिया तो बाल हो जाएंगे घने और चमकदार
रात में पीने के अलावा ग्रीन टी सुबह के समय या लंच में भी पी जा सकती है. अगर रात के समय ग्रीन टी पी रहे हैं तो इसे खाना खाने के आधे घंटे बाद पिएं.
ये ड्रिंक्स भी हैं फायदेमंदरात में ग्रीन टी पीने के अलावा आप और भी कुछ ड्रिंक्स बनाकर पी सकते हैं. आधा चम्मच अजवाइन (Ajwain) को डेढ़ गिलास पानी में उबालें. जब पानी पककर एक गिलास बराबर रह जाए तो इसे छानकर गिलास में निकाल लें. खाना खाने के आधे घंटे बाद इस पानी को भी वजन घटाने के लिए पिया जा सकता है.
खाना खाने के बाद सौंफ का पानी बनाकर भी पिया जा सकता है. एक गिलास पानी में सौफ के दाने डालकर पकाएं और छानकर पी लें. पाचन के लिए भी यह फायदेमंद साबित होता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
वेब सीरीज 'सास-बहू और फ्लेमिंगो' है बहुत मसाला शोNDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं