विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2024

आपको यूरिन में हो रही है जलन तो इस बीज का पानी पिएं, इससे मिलेगा बहुत आराम

आज हम आपको यहां पर एक ऐसा औषधि पानी पीने के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे पेशाब में होने वाली जलन से आराम मिल सकता है. 

आपको यूरिन में हो रही है जलन तो इस बीज का पानी पिएं, इससे मिलेगा बहुत आराम
धनिए का पानी आप अगर यूरिन से जुड़ी परेशानी में पीते हैं तो फिर आपको जलन की समस्या से राहत मिल सकती है.

Home remedy in Urine infection :  महिलाओं में सबसे आम समस्या है यूरिन इंफेक्शन. इससे एकबार हर लड़की व महिला जरूर गुजरती है. इसमें यूरिन करते समय जलन, पेट में दर्द जैसी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वैसे तो इससे राहत पाने के लिए लोग दवाईयों का सेवन करते हैं. लेकिन आपको बता दें यूरिन से जुड़ी परेशानी में आप कुछ घरेलू उपाय भी अपना सकती हैं. आज हम आपको यहां पर एक ऐसा औषधिय पानी पीने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे पेशाब में होने वाली जलन से आराम मिल सकता है. 

Parenting tips : सद्गुरु से जानिए क्या चीज बच्चों को कभी नहीं दिखानी चाहिए

धनिए का पानी

1- धनिए का पानी आप अगर यूरिन से जुड़ी परेशानी में पीते हैं तो फिर आपको जलन की समस्या से राहत मिल सकती है. आप इसका पानी 8 से 10 दिन तक पीते हैं, तो फिर आपको इससे राहत मिल सकती है.

2- इस पानी को बनाने के लिए आपको 1 छोटी चम्मच धनिए के बीज को डेढ़ कप पानी में रातभर भिगोकर रख दीजिए.फिर सुबह में इस पानी को पी लीजिए. 

3- आपको इस पानी का असर दो दिन में ही महसूस होने लगेगा. इससे आपको आसानी से राहत मिल सकती है. सूजन कम करने में भी यह पानी असरदार होता है. 

4- इस पानी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो दर्द और सूजन को कम करने में मदद करते हैं.इस पानी को पीने से वॉटर रिटेंशन की समस्या को कम करने में मदद मिलती है. इससे शरीर में जमा टॉक्सिन्स निकल आते हैं. 

5- किडनी फिल्ट्रेशन को बेहतर करने में भी धनिया पानी बहुत असरदार होता है. इससे पेशाब की जलन कम होती है. अगर आप इससे परेशान हैं तो फिर आज से ही इस पानी को अपनी रूटीन का हिस्सा बना लीजिए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com