विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2024

Parenting tips : सद्गुरु से जानिए क्या चीज बच्चों को कभी नहीं दिखानी चाहिए

कुछ ऐसी बातों की तरफ पेरेंट्स को ध्यान देने की बात कही है जिसे माता-पिता को कभी भी बच्चों के सामने नहीं करना चाहिए.

Parenting tips : सद्गुरु से जानिए क्या चीज बच्चों को कभी नहीं दिखानी चाहिए
अपने बच्चों के सामने हमेशा खुशहाल और ममतामयी चेहरा लेकर सामने आएं.

Parenting tips : बच्चों की परवरिश में बहुत बारीकियों का ध्यान रखना पड़ता है. जिन चीजों को हम बहुत छोटी बात समझकर इग्नोर कर देते हैं असल में कई बार वह बहुत जरूरी होती हैं. इसी बारे में बात करते हुए सदगुरु ने कुछ ऐसी बातों की तरफ पेरेंट्स को ध्यान देने की बात कही है, जिसे माता-पिता को कभी भी बच्चों के सामने नहीं करना चाहिए. तो चलिए जानते हैं उनके बारे में. आंखों की रोशनी हर रोज घटती जा रही है तो खाइए इस पाउडर को, तेज हो जाएगी आई साइट

जरूरी पेरेंटिंग टिप्स 

- इस बात को सुनिश्चित करें कि आप घर का माहौल सकारात्मक रखें. हमेशा उदास और गुस्सैल चेहरा बच्चों के सामने लेकर ना आएं. इससे उनकी मनोस्थिति पर बुरा असर पड़ता है. हमेशा हताश डिप्रेस्ड चेहरा बच्चों को परेशान करता है. ऐसे में वो आपसे बात करने में हिचकिचाते हैं. 

- आप बच्चों के सामने वैसा कोई व्यवहार ना करें जो आप बच्चों से उम्मीद नहीं करते हैं. कई बार घर में बड़े आपस में बच्चों के सामने लड़ जाते हैं, जो की बच्चे के लिए अच्छा नहीं होता. 

- अपने बच्चों के सामने हमेशा खुशहाल और ममतामयी चेहरा लेकर सामने आएं. इससे बच्चे आपसे हर बात कहने में सहज महसूस करते हैं. घर का महौल फ्रेंडली रखें. इससे बच्चे कोई भी बात आपसे कहने में हिचकिचाएंगे नहीं. बच्चों की अच्छी अपब्रिगिंग के लिए घर का महौल अच्छा रखना बहुत जरूरी है.

- अपने बच्चे के लिए आप उपलब्ध रहें. उसके छोटे बड़े काम को अहमियत दीजिए. इससे बच्चा मोटिवेटेड (motivation tips) फील करेगा. इससे आने वाली मुश्किल का सामना आसानी से कर लेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com