विज्ञापन
This Article is From May 18, 2023

जोड़ों में यूरिक एसिड जमने से होता है दर्द, तो इस सब्जी का जूस पीना कर दीजिए शुरू, शरीर से निकलने लगेगा Uric Acid 

Uric Acid Home Remedies: शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाने पर कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में यूरिक एसिड का स्तर कम करना जरूरी होता है. 

जोड़ों में यूरिक एसिड जमने से होता है दर्द, तो इस सब्जी का जूस पीना कर दीजिए शुरू, शरीर से निकलने लगेगा Uric Acid 
Vegetable Juice For Uric Acid: यूरिक एसिड कम करने में मददगार साबित होता है इस सब्जी का जूस. 

Uric Acid Control: यूरिक एसिड एक प्रकार का केमिकल है जो प्यूरिन से भरपूर चीजें खाने पर बनता है. लेकिन, जरूरत से ज्यादा प्यूरिन का सेवन यूरिक एसिड अत्यधिक बढ़ा देता है जिससे किडनी इसे फिल्टर नहीं कर पाती और यह स्वास्थ संबंधी दिक्कतों का कारण बनने लगता है. यूरिक एसिड के क्रिस्टल्स जोड़ों में जम जाते हैं और घुटनों या हाथों की उंगलियों के जोड़ों के दर्द (Joints Pain) का कारण बनने लगते हैं. यूरिक एसिड का बढ़ा हुआ स्तर गाउट (Gout) की वजह भी बनता है जोकि एक तरह का गठिया है. ऐसे में यूरिक एसिड को कम करने के लिए लौकी का जूस पीना फायदेमंद साबित हो सकता है. 

चेहरे पर निखार से ज्यादा नजर आती हैं झाइयां तो ये 4 फेस पैक्स लगाना कर दीजिए शुरू, Pigmentation होने लगेगी हल्की

यूरिक एसिड का स्तर कैसे कम करें | How To Lower Uric Acid Levels 

यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए लौकी का जूस (Lauki Juice) पिया जा सकता है. लौकी में विटामिन बी, विटामिन सी और आयरन जैसे कई पौषक तत्व पाए जाते हैं. इसका जूस खाली पेट पिया जाए तो यूरिक एसिड के स्तर को कम करने में मदद कर सकता है. इस जूस को बनाने के लिए लौकी का छिलका निकालकर इसे मिक्सर में पीस लें. इसमें हल्का काला नमक डालकर पिया जा सकता है. इस जूस को पीने पर मोटापा कम होने में अच्छा असर दिखता है. 

4ufif29o
ये नुस्खे भी आते हैं काम 

जोड़ों में जमे यूरिक एसिड को कम करने के लिए और दर्द से राहत पाने के लिए और भी कुछ नुस्खे आजमाए जा सकते हैं. जैसे, अदरक की चाय यूरिक एसिड कम करने में असरदार है. इस चाय को बनाने के लिए अदरक को छोटे टुकड़ों में काटकर पानी में उबाल लें और इसमें हल्का नींबू का रस और शहद डालकर पिएं. अदरक के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जोड़ों के दर्द से राहत देते हैं और यूरिक एसिड कम करने में असरदार होते हैं. 

t6scbg9

खीरे का जूस (Cucumber Juice) भी यूरिक एसिड कम करने में कारगर साबित होता है. इस जूस से शरीर डिटॉक्सिफाई होता है और शरीर से टॉक्सिन के साथ-साथ यूरिक एसिड भी निकल जाता है. इससे किडनी को सही तरह से काम करने में भी सहायता मिलती है. 

opec5fdg

ताजा गाजर का जूस भी यूरिक एसिड कम करने के लिए पिया जा सकता है. इसमें विटामिन ए, फाइबर, बीटा कैरोटीन और खनिज पाए जाते हैं जो सेहत को दुरुस्त रखते हैं और यूरिक एसिड को दूर. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भी अच्छी मात्रा होती है. 

nuaalk6o

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

16 साल की हो गई हैं 'उड़ान' की 'छोटी चकोर', टीनेजर स्पंदन चतुर्वेदी की तस्वीरें देख फैंस भी कहेंगे- 'क्या ये वही छोटी बच्ची है'

कान्स एक्सक्लूसिव: एक्टर विजय वर्मा बोले, "निर्देशक मुझसे ज्यादा मुझमें ढूंढते हैं"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com