
गर्मी की शुरूआत हो चुकी है ऐसे में स्किन से जुड़ी समस्या एक आम बात है. गर्मी के मौसम में लोग अपनी स्किन का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखना चाहते हैं. लॉकडाउन के कारण हर कोई अपने घर पर कैद है और अपनी स्किन का अच्छे से ध्यान रख सकता है. इस बीच बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने फैंस को बता रही हैं कि कैसे इस गर्मी में अपनी स्किन का ध्यान रखा जा सकता है. मलाइका अपने स्टाइल के लिए खूब जानी जाती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अकसर वीडियो और फोटो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से फोटो और वीडियो शेयर किया है. मलाइका इस वीडियो में एक्ट्रेस करीना कपूर को बता रही हैं कि उन्होंने लॉकडाउन में क्या-क्या बदल दिया है. इस पोस्ट को साझा करते हुए मलाइका अरोड़ा ने कैप्शन में लिखा, "हां मेरी बेबो, मैंने जिम वियर की जगह अब काफटाण को दे दी है. ड्राई बालों की जगह मेसी हेयर और लॉकडाउन में मेकअप की जगह कोई मेकअप नहीं.
मलाइका अरोड़ा का बेस्ट नो-मेकअप ब्यूटी लुक्स
हमेशा से देखा गया है कि गर्मियों में मलाइका अपनी स्किन का खासा ख्याल रखती हैं. इस बार भी मलाइक गर्मियों के लिए कुछ स्किन केयर टिप्स फॉलो कर रही हैं.
ये है आलिया भट्ट की 10 सबसे पसंदीदा बॉलीवुड हेयरस्टाइल
सोशल मीडिया अकाउंट पर मलाइका ने एक फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि इस लॉकडाउन में मैं अपनी फैमिली-फ्रेंड्स को बहुत मिस कर रही हूं.
इसके अलावा मलाइका ने एक और फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वो बिना मेकअप के नजर आ रही. इस फोटो में वो मैसी हेयर में काफी खूबसूरत लग रही हैं.
पिछले महीने उन्होंने अपने इंस्टाग्रम पर एक फोटो शेयर की थी. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था अभी मेरी त्वचा पर सूरज की रोशनी और बालों में हवाएं अच्छी लग रही हैं.
वहीं मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो लंच करते नजर आ रही हैं. इस दौरान वो काफी खूबसूरत लग रही हैं.
पिछली गर्मियों में भी मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की थी जिसमें उनकी स्किन काफी ग्लोइंग दिख रही थी.
इस फोटो में मलाइका की वेवी हेयर और रेडिएंट स्किन उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रही है.
मलाइका अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए कई तरह के स्किनकेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती. इस फोटो में देखा जा सकता है कि उनकी स्किन काफी ग्लोइंग लग रही है.
कृति,आलिया और विराट समेत ये सितारे लॉकडाउन में घर पर ही हेयर कट लेते दिखे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं