विज्ञापन
This Article is From May 30, 2022

इस सीजन छाए हुए हैं ये समर ब्राइडल मेकअप ट्रेंड्स

अपने स्‍पेशल डे को अपना बेस्‍ट देने बनाने के लिए इन गर्मियों के नए ब्राइडल मेकअप ट्रेंड को आज़माएं

इस सीजन छाए हुए हैं ये समर ब्राइडल मेकअप ट्रेंड्स
Bookmark these styles right now

हो सकता है कि आपने अपने खास दिन के लिए एकदम सही ड्रेस का सेलेक्‍शन किया हो, लेकिन अपने लुक को संवारने के लिए आपको सबसे अच्छे कॉम्प्लीमेटिंग मेकअप की जरूरत है. चाहे आप सप्ताह भर लॉन्‍ग सेलिब्रेशन में लगे हों या सिर्फ सेरेमनी हो, आपकी शादी का मेकअप सबसे अच्छा होना चाहिए. गर्मियों की शादियों के साथ, हम अक्सर नए ब्राइडल मेकअप ट्रेंड्स का दौर देख रहे हैं. कलर्ड पॉप से लेकर ड्रामेटिक और पिंक मेकअप तक आजकल हर कोई नया ट्राई कर रहा है. ऐसे में ये डिसाइड करना कि क्‍या बेस्‍ट है, बेहद मुश्किल है. हमने 2022 के बेस्‍ट समर ब्राइडल मेकअप ट्रेंड्स को लिस्‍ट बनाई है..

समर में पिंक शाइन 

"लेस इज मोर" के दृष्टिकोण के साथ, बहुत सारी दुल्हनें अपने ब्राइडल मेकअप को न्यूनतम और नेचुरल बनाए रखने के लिए पिंक शाइन चुन रही हैं. इस लुक में सटल और मिनिमल लुक लुक पाने के लिए पलकों, चीकबोन्स और नाक पर पिंक टिंटेड शेड्स को लगाया जाता है. हाल ही में पॉप कल्चर सिंगर कनिका कपूर ने अपनी शादी के दिन इस मेकअप लुक को ट्राई किया, वह मनीष मल्होत्रा के खूबसूरत पिंक कलर के ​​लहंगे में नजर आईं. वह अपने पसंद के आउटफिट में साथ बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ब्लश खरीदने के लिए क्लिक करें

राइन्स्टोन के साथ प्रयोग

ब्‍यूटी इंडस्‍ट्री में और सभी सही कारणों से राइन्स्टोन अपना रहे हैं! अपने प्री वैडिंग समारोहों के लिए राइन्स्टोन को अपना सकती हैं. आप या तो इसके साथ बोल्ड लुक अपना सकते हैं या अपने लुक में ब्लिंग फैक्टर को जोड़ने के लिए अपनी आंखों के चारों ओर एक साधारण तरीके से उनका उपयोग कर सकती हैं.

बेयर मिनिमल ग्लो

मिनीमल ब्राइड को ईजी ऑप्‍शन पसंद आते हैं, खासकर तब जब दुल्हन के मेकअप की बात आती है. और हाल ही में अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इसके लिए एक मजबूत उदाहरण पेश किया है. उन्होंने अपने स्‍पेशल दिन के लिए मस्करे के साथ शाइन का सेलेक्‍शन किया और चमक के लिए ब्रोंजर को अपनाया.

कलर पॉप

कुछ दुल्‍हनों को बिल्कुल कम मेकअप रखना पसंद होता हैं, वहीं कुछ को अपने मेकअप में कलरपॉप फैक्टर एड करना पसद आता है ताकि उनकी ड्रेस को निखारा जा सके. अपनी शादी के उत्सव के लिए, पेप्पी आईशैडो के साथ मोनोक्रोमैटिक लुक को ट्राई करें. आप कॉन्ट्रास्टिंग शेड्स के साथ ड्यूल टोन ऑप्‍शन भी चुन सकती हैं. आप इसे मिनीमल और जीवंत बनाए रखने के लिए अपनी आंखों के किनारों पर नियॉन शेड लगाएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com