Teeth whitening : एक स्माइल आपके चेहरे को तो निखारती ही है साथ ही दूसरों के भी होंठों पर मुस्कान लाती है. लेकिन जब खराब दिनचर्या की वजह से आपके सफेद दांत पीले पड़ जाए उनमें से बदबू (bad smell) आने लग जाए तो लोग बातचीत करने से कतराने लगते हैं. ऐसे में आप झेंपने लग जाते हैं. अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, यहां बताए जा रहे घरेलू उपायों (home remedy for teeth whitening) को अपना लीजिए, ताकि इससे निजात मिल सके.
पीले दांत को सफेद करने का ये है घरेलू उपाय | home remedies for teeth whitening
रोजाना करें ब्रश
बहुत से लोगों की आदत होती है कि वो बिना ब्रश किए सुबह चाय बिस्किट खा लेते हैं. जिसके कारण उनके दांतों में धीरे-धीरे सड़न होने लग जाती है.
लौंग पाउडरदांतों का पीलापन कम करने में लौंग भी कारगर होता है बस आपको लौंग पाउडर में जैतून तेल मिलाकर पीले दांतों पर लगा लेना है. इससे सांस से आने वाली बदबू भी कम होती है और बैक्टीरिया भी मर जाते हैं.
नींबू का रसयह घरेलू उपाय बहुत पुराना है, पीले दांतों को सफेद करने का. आपको नींबू के रस में सरसों का तेल और नमक मिलाकर पेस्ट बना लेना है, फिर उसे लगाकर ब्रश करें. ऐसा करने से आपको पीले दांतों से जल्द छुटकारा मिलेगा. ऐसा अगर आप रोज करेंगे तो जल्द ही परिणाम दिखाई देने लग जाएगा.
सेब का सिरकाआप एक कप पानी में आधा चम्मच सेब का सिरका मिला लें, फिर ब्रश के सहारे दांतों पर मल लें. ऐसा करने से आपके दांतों से पीलापन जल्दी हटेगा और आपके दांत खूबसूरत और चमकदार बनेंगे. ध्यान रहे इसका प्रयोग दिन में एक बार ही करें.
गुनगुना पानी और नमकरोज सुबह गुनगुने पानी में नमक मिलाकर अगर कुल्ला करते हैं, तो भी आपके पीले दांतों का असर धीरे-धीरे कम होने लगेगा. इससे मसूड़ों के इन्फेक्शन से भी निजात मिलेगी.
स्ट्रॉबेरी और टमाटरपकी हुई स्ट्रॉबेरी और टमाटर को मसलकर दांतों पर रगड़ने से भी पीलापन कम होता है. इसको लगाने के बाद गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें. यह उपाय भी बहुत कारगर है सफेद दांत पाने के लिए. वहीं, संतरे के छिलके को दांतों पर रगड़ने से पीलापन खत्म होता है और दांत भी मजबूत होते हैं.
ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं