
जब मेकअप की बात आती है, तो लिपस्टिक एक ऐसा विकल्प होती है जिसे हम कभी लगाना नहीं भूलते. हमारे लिपस्टिक कलेक्शन में हर तरह के कलर होने बेहद ज़रूरी हैं. ऐसे में हमें कुछ और नए लिप कलर को अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहिए. आपको अपने ब्यूटी किट को ट्रेंडी लिपस्टिक के साथ नया रूप देने की ज़रूरत है. यहां हम आपको केवल 500 रुपये से कम की कीमत पर सबसे अच्छी और ट्रेंडी लिपस्टिक के बारे में बताएंगे. तो चलिए अभी अपनी किट में शामिल करें ये ट्रेंडी लिपस्टिक.
हमने 500 रुपये से कम की कीमत पर पाएं ये शानदार लिपस्टिक्स
1.Lakme 9 to 5 Lipstick
ए यू ब्लश न्यूड शेड हर ब्यूटी किट के लिए एकदम सही है. लैक्मे की इस लिपस्टिक में क्रीमी फॉर्मूलेशन है और यह क्रीमी मैट फिनिश देती है.

2.Sugar Smudge Me Not Lipstick
शुगर की यह लिपस्टिक हर स्टाइल को निखारने के लिए परफेक्ट है. इस शेड में खुबानी रंग है जो मैट फिनिश प्रदान करता है.

3.Mamaearth Lipstick
Mamaearth का ये न्यूड शेड, कार्नेशन मॉइस्चर मैट लंबे समय तक चलने वाली लिपस्टिक है. यह एवोकैडो तेल और विटामिन ई की अच्छाई से प्रभावित है जो होंठों को नरिश करने में मदद करती है.

4.Swiss Beauty Lipstick
बेयर शेड में स्विस ब्यूटी की यह लिपस्टिक फॉल 2022 के लिए एक आदर्श पिक है. यह एक मैट लिप क्रेयॉन है जो 12 घंटे तक टिका रहता है. जिससे यह एक बेहतरीन पिक बन जाता है.

5.Faces Canada Comfy Matte Lipstick
फेसेस कनाडा की यह लिपस्टिक सब्टल ब्राउन लिक्विड फॉर्मूलेशन में आती है जो मैट फ़िनिश और लंबे समय तक रहने की पेशकश करती है.

6.Manish Malhotra Lipstick
पैपी पिंक टोन के साथ, यह लिपस्टिक क्रीमी मैट फ़िनिश देती है, जो लम्बे समय तक होंठों पर टिकी रहती है. होंठों पर यह लिपस्टिक काफी हल्की महसूस होती है.

7.Revlon Lipstick
रेवलॉन का यह शानदार ब्राउन टोन किसी भी दिन पर आपके मेकअप गेम को बेहतर बनाने के लिए एकदम सही है. यह होठों को मॉइस्चराइज करने में भी मदद करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं