
आमना शरीफ और मौनी रॉय की तरह सनी लियोन भी इस समय मालदीव में छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं. सनी अपने मालदीव वेकेशन की तस्वीरें भी फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं. हाल ही में सनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मालदीव वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद गॉर्जियस नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा "परफेक्ट सनसेट". इन फोटोज से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सनी मालदीव वेकेशन को कितना एन्जॉय कर रही हैं. सेलिब्रिटी ने पर्पल, पिंक और मस्टर्ड के कलरों में एक स्ट्राइप्ड बिकिनी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने येलो सैटिन शॉर्ट्स को चुना और मैचिंग येलो सैटिन रॉब के साथ अपने लुक को लेयर्ड किया. सनी लियोन को पता है कि कैसे एक बीच आउटफिट को शानदार बनाना है. सनी ने आउटफिट के साथ मैचिंग मेकअप किया हुआ है, जो उनके लुक में चाद चांद लगा रहा है.
एक दिन पहले, उन्होंने एक और स्विम सेट में अपने फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. यह आपकी टिपिकल बिकिनी की तरह नहीं थी. सनी ने ग्रीन, व्हाइट और ऑरेंज कलर में ज्योमेट्रिकल पैटर्न के लॉन्ग स्लीव्ड वाली क्रॉप्ड स्विम टॉप पहने हुए रेत में पोज़ दिया. उन्होंने इसे हाई वेस्ट बिकिनी बॉटम्स के साथ पहना था, जिसमें मैचिंग डिजाइन था. सनी लियोन ने अपने इस लुक को सनग्लासेस के साथ कम्पलीट किया.
सनी ने अपने एक और ग्लैमर्स फोटोशूट की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर कीं, जिसमें वह बीच पर लेटे हुए नज़र आ रही हैं. सनी ने इस फोटोशूट के दौरान ब्राइट पिंक कलर की बिकिनी पहनी हुई थी. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को भी सनग्लासेस के साथ कम्पलीट किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं