
किसी भी मेकअप लुक को परफेक्ट बनाने के लिए सही फाउंडेशन बेहद ज़रूरी होता है. चाहे आप हाई-इफ़ेक्ट-ड्रामा मेकअप लुक चाहती हों या लाइट मेकअप लुक, फाउंडेशन हर लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन होता है. मेकअप करने का सही फॉर्मूला आपकी खूबसूरती को बना या बिगाड़ सकता है. इसलिए मेकअप की पिगमेंटेशन, फिनिश और कवरेज बिल्कुल सही होनी चाहिए. जब मेकअप की बात आती है तो सही फाउंडेशन का चयन करना सबसे ज़रूरी होता है. गर्मियों के मौसम में हमें ऐसे फाउंडेशन की ज़रूरत होती है जो बेस्ट कवरेज के लिए हाइड्रेटिंग फॉर्मूलेशन देने के साथ-साथ खूबसूरत ग्लो भी दे सके. इसलिए सबसे बेस्ट फाउंडेशन को चुनने के लिए हम आपके लिए कुछ बेहतरीन फाउंडेशन लेकर आए हैं. जो आपके मेकअप को ऑन पॉइंट रखेंगे.
आपके मेकअप वैनिटी में ये फाउंडेशन ज़रूर होने चाहिए
1. Faces Canada Ultime Pro Hd Runway Ready Foundation
गर्मियों के मौसम में हमें पूरे दिन डेवी लुक की ज़रूरत होती है. फ़ेस कनाडा का यह फ़ाउंडेशन 40% रेड ऑरेंज एक्सट्रैक्ट से प्रभावित है. इसमें गोल्ड के कण होते हैं जो नेचुरल ग्लो देने का काम करते हैं. यह नेचुरल डेवी फिनिश देता है जो गर्मियों में हाइड्रेटिंग लुक के लिए एकदम सही है.

2. Colorbar 24Hrs Weightless Liquid Foundation
कलरबार का यह फाउंडेशन हाइड्रेटिंग लॉन्ग वियर फाउंडेशन है जो फुल बिल्डेबल कवरेज देने में मदद करता है. यह नेचुरल फिनिश प्रदान करता है और इसमें लाइट फॉर्मूलेशन होता है. यह इंस्टेंट फ्लॉलेस स्किन, शाइन फ्री कवरेज और ग्लो देने के लिए स्किन की नमी और हाइड्रेशन को लॉक कर देता है.
3. Estee Lauder Double Wear Stay-In-Place Makeup
ट्रांसफर प्रूफ और वाटर-रेसिस्टेंट फॉर्मूलेशन के साथ आने वाला एस्टी लॉडर का यह फाउंडेशन, एसपीएफ 10 से युक्त है जो आपकी त्वचा को प्रोटेक्ट करता है. यह लंबे समय तक टिका रहता है जिससे आपका मेकअप लंबे समय तक बना रहता है. यह त्वचा पर लाइट महसूस होता है.
4. SUGAR Cosmetics Ace Of Face Foundation Stick
यह फाउंडेशन सुपर लाइटवेट, क्रीमी और ब्लेंड करने में आसान है. इसका लंबे समय तक चलने वाला फॉर्मूला परफेक्ट कवरेज देता है जो आपकी स्किन पर हल्का महसूस होता है. यह पोर्स, फाइन लाइंस, डार्क सर्कल को दूर करता है.

5. Lakme Absolute Argan Oil Serum Foundation
आर्गन ऑयल की अच्छाई से प्रभावित, लैक्मे का यह फाउंडेशन मोरक्कन आर्गन ऑयल से समृद्ध है. इसमें सिल्की फ्ल्यूड टेक्सचर होता है जो त्वचा में आसानी से मिल जाता है और त्वचा को नमीयुक्त और कोमल बनाए रखता है. इसमें SPF45 है इसलिए इसे आप रोज़ाना लगा सकते हैं. यह आपकी स्किन को प्रोटेक्ट करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं