विज्ञापन

मेकअप ब्रश के साथ की गई यह एक गलती पड़ सकती है भारी, डॉक्टर ने कहा खराब हो सकती है स्किन

Makeup Brush Mistake: अगर सही तरह से मेकअप, मेकअप टूल्स या प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना किया जाए, तो स्किन को इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है. ऐसे में डॉक्टर से जानिए किस तरह के ब्रश का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए.

मेकअप ब्रश के साथ की गई यह एक गलती पड़ सकती है भारी, डॉक्टर ने कहा खराब हो सकती है स्किन
Skin Care Mistakes: इस तरह मेकअप ब्रश के इस्तेमाल से करें परहेज.

Skin Care: हम अक्सर स्किन केयर में इस बात का ध्यान रखते हैं कि चेहरे पर क्या लगाया जा रहा है, इन प्रोडक्ट्स में कौनसे इंग्रेडिएंट्स हैं और किस स्किन टाइप पर कौनसा प्रोडक्ट्स लगाया जा रहा है वगैरह. इसी तर्ज पर मेकअप प्रोडक्ट्स भी खरीदे जाते हैं और चेहरे पर लगाए जाते हैं. लेकिन, अक्सर ही लड़कियां मेकअप टूल्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं. इसका नुकसान झेलती है त्वचा. ऐसे ही एक क्लाइंट का जिक्र कर रहे हैं डॉक्टर अदितिज धमीजा. डॉक्टर ने बताया कि मेकअप ब्रश के साथ की गई एक गलती चेहरे को परमानेंट डैमेज कर सकती है और इससे ऑर्गन फेलियर की भी नौबत आ जाती है. ऐसे में चलिए डॉक्टर धमीजा से ही जानते हैं कौनसी है ये मेकअप ब्रश के साथ की गई गलती. 

ये 5 पीले फल कॉलेस्ट्रोल को करते हैं कम, डॉक्टर ने कहा डाइट में कर लीजिए शामिल, Bad Cholesterol होगा कंट्रोल 

मेकअप ब्रश के साथ की गई गलती बिगाड़ सकती है चेहरा 

डॉक्टर धमीजा का कहना है कि अगर मेकअप ब्रश को समय-समय पर धोकर ना रखा जाए और रिप्लेस ना किया जाए, तो इसके जर्म्स स्किन पर बैक्टीरियल इन्फेक्शन की वजह बनते हैं. वहीं, गंदे ब्रश के इस्तेमाल से चेहरे पर अगर छोटा दाना हो, तो वो कई गुना तक बढ़ सकता है. डॉक्टर धमीजा ने बताया कि उनकी क्लाइंट ने गंदा मेकअप ब्रश इस्तेमाल किया, जिसकी वजह से फुंसी बहुत ज्यादा बढ़ गई और उन्हें उसे एंटीबायोटिक्स देने पड़े. 

डॉक्टर ने बताया कि पेशेंट अगर थोड़ा भी लेट होती तो चेहरे का यह हिस्सा काला पड़ जाता और चेहरे से इसे काटकर निकालना पड़ता. ऐसे में मेकअप ब्रश को खासतौर से साफ करके रखना चाहिए. 

इन गलतियों से भी करें परहेज 
  • कोशिश करें कि आप किसी और का मेकअप इस्तेमाल न करें खासकर अगर किसी के चेहरे पर दाने हों या फोड़े फुंसियां हों, तो मेकअप प्रोडक्ट्स और टूल्स जैसे स्पॉन्ज या ब्रश ना लें. 
  • मेकअप खरीदने से पहले उसकी एक्सपाइरी डेट देखें इस बात का भी ध्यान रखें कि आप सस्ते के चक्कर में खराब केमिकल वाले प्रोडक्ट्स ना खरीद लें. 
  • मौसम और स्किन टाइप के अनुसार ही मेकअप खरीदें. गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से स्किन पर क्लॉग्ड पोर्स कि दिक्कत हो सकती है, स्किन बहुत ज्यादा ड्राई या ऑयली भी हो सकती है.
  • अगर धूप में या धूल मिट्टी वाली जगह जाना है, तो जरूरत से ज्यादा मेकअप लगाने से परहेज करें. इससे स्किन की इरिटेशन बढ़ सकती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com